Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में 40 लाख की शराब जब्त, यूपी से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

Bihar Crime News: सारण के मांझी थाना पुलिस ने जय प्रभा सेतु के पास गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप वैन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। बरामद शराब करीब 2700 लीटर है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 21 Aug 2025 12:55:44 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar Crime News: सारण जिले के मांझी थाना पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जय प्रभा सेतु के पास एक पिकअप वैन को जब्त किया, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। पुलिस ने वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया है। 


जब्त की गई शराब की मात्रा लगभग 2700 लीटर बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है। गिरफ्तार चालक से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे पुलिस शराब तस्करों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है। वहीं, मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए छापेमारी भी जारी है। पुलिस का मानना है कि यह शराब की खेप बिहार में बिक्री के लिए लाई जा रही थी।


बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने के कारण इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल, गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच चल रही है। मांझी थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पिकअप वैन से यह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा