1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 10 Oct 2025 04:50:57 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव में सिर्फ नाली के पानी को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस विवाद में गोल्डी कुमारी नामक एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि यह सबकुछ डायल 112 की पुलिस टीम की मौजूदगी में हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
दरअसल, मामले की शुरुआत नाली के बहते पानी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी से हुई। सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद पुलिस टीम वहां से रवाना हो गई। पुलिस के जाने के कुछ देर बाद ही विवाद दोबारा भड़क गया और फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें गोल्डी कुमारी को गोली लग गई।
घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फायरिंग में एक अन्य युवक को छर्रे लगे, जिससे वह आंशिक रूप से घायल हुआ है। गोल्डी के परिजनों का कहना है कि जब पुलिस विवाद सुलझा रही थी, उसी दौरान पड़ोसी सुनील सिंह ने गोली चला दी, जो सीधे गोल्डी के गले में लगी।
परिजनों ने यह भी कहा कि पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन मूकदर्शक बनी रही और कोई कार्रवाई नहीं की। शिवसागर थाना में तैनात एएसआई सुरिंदर कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में कोई फायरिंग नहीं हुई। टीम ने सुलह कराकर मौके से प्रस्थान कर लिया था।
फिलहाल, मुख्य आरोपी सुनील सिंह की ओर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और मामले की एफएसएल जांच भी कराई जा रही है।