ब्रेकिंग न्यूज़

MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद

Pune Rape Case: जमानत पर रिहा हिस्ट्रीशीटर ने बस में युवती से किया रेप, घटना के विरोध में हंगामा-प्रदर्शन

Pune Bus Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस स्टॉप पर 26 वर्षीय महिला से एक अपराधी ने बस में रेप किया। आरोपी दत्तात्रेय गाडे पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Thu, 27 Feb 2025 10:16:00 AM IST

Pune Bus Rape Case

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे के सबसे व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर एक 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बस स्टैंड के सामने पुलिस चौकी भी है जो महज सौ मीटर ही दूर है, फिर भी इस तरह की घटना हो गई। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है। वह एक हिस्ट्रीशीटर है, जो 2019 से जमानत पर बाहर था। पुलिस की 8 टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।


आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुणे और अहल्यानगर में चोरी, लूट, छिनतई समेत 6-7 केस दर्ज हैं। दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद से ही विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शहर भर में प्रोटेस्ट कर रही है। विपक्ष लगातार महाराष्ट्र के गृह विभाग और सीएम-गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमलावर है। परिवहन विभाग ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। 


पीड़ित महिला मेडिकल फील्ड में काम करती है। उसने बताया है कि वह मंगलवार (25 फरवरी) की सुबह करीब 5.45 पर फलटण, सतारा की बस का इंतजार कर रही थी। उस दौरान एक आदमी उसके पास आया और उसे 'दीदी' कह कर बुलाया। आदमी ने कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई हैं। इसके बाद आरोपी उस महिला को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी 'शिव शाही' एसी बस में ले गया। बस में लाइटें बंद थीं और पूरी तरह से अंधेरा था, इसलिए महिला बस में चढ़ने से डर रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार यह बताने की कोशिश की कि यही सही बस है। 


बस में ले जाने के बाद आरोपी ने महिला से हैवानियत की और फिर भाग गया। भागने से पहले उसने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को इसके बारे में न बताए। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय बस अड्डे पर बहुत सारी बसें और लोग मौजूद थे। पीड़ित महिला.. वारदात के तुरंत बाद पुलिस के पास नहीं आई, बल्कि दूसरी बस पकड़ कर अपने घर चली गई। सफर के बीच में उसने अपने किसी दोस्त को फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद दोस्त की सलाह मानते हुए वह बस से उतरी और पुलिस स्टेशन पहुंची। इस वारदात के बाद से ही पुणे में आक्रोश है। शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने स्वारगेट स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बस अड्डे के सिक्योरिटी ऑफिस में तोड़फोड़ की है। लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।