पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन हादसों का दिन बुधवार: गोपालगंज में 2 की दर्दनाक मौत, मधुबनी में बेटे की गई जान पिता की हालत गंभीर नीतीश और बीजेपी में घमासान शुरू: JDU ने दिया बड़ा झटका, मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस लिया महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने जब किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा ACB Raid in Bihar: मुखिया के घर ACB की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मची हडकंप
22-Jan-2025 04:06 PM
Mahakumbh Viral Girl Monalisa Story: हर दिन किसी न किसी कारण से प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ लोगों का ध्यान अनवरत खींचता नजर आ रहा है। चाहे वह IITian बाबा हो या कांटे वाले बाबा या फिर सुंदरी हर्षा रिछारिया। इस धार्मिक आयोजन में हर दिन कोई ना कोई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच इंदौर की रहने वाली माला बेचने वाली मोनालिसा भी वायरल हो गयी है। अपने चेहरे के कारण वो रातों रात चमक गयी।
जो लोग जानते भी नहीं थे वो भी जानने लगे कि मोनालिसा कौन है? मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा का इस कदर वायरल होना उसी के लिए परेशानी का सबब बन गया। वो जहां भी जाती लोग उसके पीछे-पीछे चले आते और सेल्फी लेने की जिद्द करते। यूट्यूबर को इंटरव्यू देते-देते वो थक चुकी है। प्रयागराज में माला बेचना अब उसके लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
कौन है मोनालिसा?
मोनालिसा का पूरा नाम मोनालिसा भोंसले है। जिसकी उम्र 16 साल है। घरवाले उसे प्यार से मोनी पुकारते हैं। वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के नर्मदा नदी के किनारे महेश्वर स्थित वार्ड नंबर 9 की रहने वाली है। वह पारदी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और कई वर्षों से यहां रह रही है। मोनालिसा की एक बहन और दो भाई है। जब कभी किसी धार्मिक स्थलों पर मेला लगता है मोनालिसा अपने पूरे परिवार के साथ माला बेचने के लिए निकल पड़ती है। अभी वह महाकुंभ में माला बेच रही है। प्रयागराज महाकुंभ में अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वो रातो-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। मोनालिसा के आंखों का रंग ही कुछ अलग है जिसके कारण उसके सौंदर्य की प्रशंसा हो रही है।
सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हो चुकी मोनालिसा के दादा को 20 साल पहले घर बनाने के लिए जमीन मिला था। जहां उन्होंने एक छोटा-सा कमरा, हॉल और किचन बनवाया जबकि बाकी हिस्से को कच्चा छोड़ दिया। इसी घर में मोनालिसा का पूरा परिवार रहता है और रुद्राक्ष सहित अन्य मोतियों का माला बनाने का काम करता है। जिसकी कीमत 20 रुपये से लेकर 10 हजार तक होती है। अपनी आंखों और सुंदरता की वजह से मोनालिसा सेलिब्रेटी बन गई है।
महाकुंभ में आने वाले लोग मोनासिला के साथ फोटो लेने के लिए उसके पीछे पड़े रहते हैं। वही यूट्यूबर इंटरव्यू लेने में लगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण उसकी परेशानी भी बढ़ गयी है। वो माला भी ठीक से नहीं बेच पा रही है। माला खरीदने से ज्यादा लोग उसे देखने के लिए आ रहे हैं और उसके साथ सेल्फी लेने आ रहे हैं। इससे तंग आकर मोनालिसा मेला छोड़कर अपने घर चली गई है।
जहां एक प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर ने उसका खूबसूरत मेकओवर किया है। अब इस 'वायरल गर्ल' के मेकओवर वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कमेट्स कर रहे हैं कि अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा। कोई यह कह रहा है कि मेकअप के चक्कर में अपनी असल खूबसूरती मत खो देना। महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा