1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 21 Aug 2025 06:23:20 PM IST
- फ़ोटो reporter
Patna Crime News: पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में 15 अगस्त की शाम दो मासूम भाई-बहन की लाश एक कार में संदिग्ध हालत में मिली थी। मृतकों की पहचान पांच साल के दीपक और 7 साल की लक्ष्मी के रूप में हुई थी। इस सनसनीखेज मामले में परिजनों ने बच्चों को जलाकर मारने का आरोप पास की एक महिला टीचर पर लगाया है, जिनके यहां बच्चे ट्यूशन पढ़ने जाते थे।
परिजनों के अनुसार, रक्षाबंधन के 6 दिन बाद, 15 अगस्त को दोनों बच्चे दोपहर करीब 12:30 बजे ट्यूशन पढ़ने गए थे लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। परिजन जब टीचर से पूछताछ करने पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़कर चले गए होंगे, आप ढूंढिए। काफी खोजबीन के बाद शाम करीब 7 बजे एक बंद बाउंड्री में खड़ी कार से दोनों बच्चों की लाश मिली।
परिजनों ने आरोप लगाया कि शव को ठिकाने लगाने की नीयत से ही उन्हें कार में रखा गया था। मां किरण देवी का कहना है कि बच्चों के शरीर पर गला दबाने और जलाने के निशान थे, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। गुरुवार को इस मामले में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशित भीड़ ने पटना के अटल पथ को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। बच्चों की मां किरण देवी ने कहा कि हमारे बच्चों की हत्या की गई है। शरीर पर निशान थे। पुलिस सिर्फ लीपापोती कर रही है। हमें इंसाफ चाहिए।
पिता ने भी बताया कि दोनों बच्चे नियमित रूप से ममता नामक टीचर के यहां ट्यूशन पढ़ने जाते थे, और उन्हीं पर उन्हें शक है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। FSL रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके लिए विसरा सुरक्षित कर भेजा गया है।