Bihar Crime News: प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत, शादी से इनकार पर प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी को लोढ़ा से मारकर मौत के घाट उतार दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Sep 2025 07:54:25 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी को लोढ़ा से मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाके में शनिवार की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात जब से इनकार करने पर युवती ने प्रेमी की हत्या कर दी।


दरअसल, आरोप है कि आरोप है कि टीपीएस कॉलेज के पास रहने वाली पूजा कुमारी ने प्रेमी मुरारी कुमार की लोढ़ा से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं, मुरारी कुमार मोकामा के मोर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार का रहने वाला था, जबकि युवती पूजा गौरीचक की रहने वाली बताई जाती है। 


जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन मुरारी लगातार शादी से इनकार कर रहा था। इसी बात से नाराज होकर पूजा ने गुस्से में आकर लोढ़ा से मुरारी के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद पूजा ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।


सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके शव को परिजनों को सौंप दिया। 


इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुरारी परिजनों और समाज के दबाव में शादी करने से बच रहा था, जिससे पूजा आक्रोशित थी। आखिरकार उसने इस रिश्ते का अंत खून से कर दिया। कंकड़बाद थानेदार ने बताया कि युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती टीपीएस कॉलेज के पास कमरा लेकर रहती थी। उसी जगह मुरारी उससे मिलने आया करता था। घटना से पहले दोनों प्रेमी जोडों में जमकर झगड़ा हुआ था, जिसका अंजाम मुरारी को अपनी जान गवा कर देनी पड़ी।