Patna Crime News: पटना में मेला घूमने गई लड़की को अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, लोगों की तत्परता से बची लाज

Patna Crime News: पटना के माणिकचंद तालाब परिसर में सोमवार रात एक लड़की के अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश को स्थानीय लोगों ने फायरिंग कर विफल कर दिया। पुलिस ने लड़की को सुरक्षित किया और बदमाशों की तलाश जारी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 30 Sep 2025 11:23:26 AM IST

Patna Crime News

- फ़ोटो Reporter

Patna Crime News: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अनीसाबाद माणिकचंद तालाब परिसर में सोमवार देर रात एक लड़की के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि लड़की सप्तमी के अवसर पर मेला घूमने निकली थी।


रात करीब 12 बजे, 10–12 बदमाश पांच से छह बाइकों पर सवार होकर लड़की को जबरन तालाब परिसर की ओर ले जाने लगे। अचानक बाइकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सतर्क हो गए और अपने घरों से बाहर निकलकर देखा कि कुछ लोग युवती के साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहे हैं।


स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और लाइसेंसी राइफल से दो राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनते ही बदमाश लड़की को छोड़कर बाउंड्री फांदकर फरार हो गए। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और लड़की को सुरक्षित अपने साथ ले गई।


घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक और लाइसेंसी राइफल जब्त की है। मंगलवार को लड़की का बयान दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।