1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 13 Jan 2026 09:02:44 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो File
Patna Crime News: पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक के पास सोमवार को दिनदहाड़े युवकों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई। इस घटना में 18 वर्षीय बिट्टू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि राकेश कुमार और अंकित कुमार घायल हो गए।
घटना चौक थाना से कुछ दूरी पर, अत्यधिक भीड़भाड़ वाले हीरानंद शाह गली में हुई। मारपीट के दौरान लोगों के बीच भगदड़ मच गई। जख्मी युवकों को पास के गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान संपतचक बैरिया निवासी 18 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है जबकि उसका ममेरा भाई और अंकित कुमार बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
दोनों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सूचना मिलने पर चौक और खाजेकलां थाना पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि विवाद का कारण पुरानी रंजिश है। डीएसपी-द्वितीय डॉ. गौरव कुमार ने कहा कि दोनों गुटों में किसी बात को लेकर भिड़ंत हुई और चाकू से हमला किया गया। मुख्य नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास मृतक का खून लगा टी-शर्ट और मोबाइल बरामद हुआ। अन्य संलिप्त युवकों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है।
एसजीजीएस सदर अस्पताल में राकेश कुमार ने बताया कि उनका भाई बिट्टू चौक के समीप गली में पशु को चारा खिलाने गया था। तभी करीब आधा दर्जन लड़के आए और अचानक मारपीट शुरू कर दी। बिट्टू पर कई जगह चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।