Bihar Crime News: महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ा

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव पुल के नीचे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस पर गुस्साए लोगों ने हमला कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Aug 2025 10:19:35 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गरहुआ-झिकटी से बछुमन तीन मोड़वा पुल के पास नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 


जानकारी के मुताबिक, सुबह जब ग्रामीण अपने दैनिक कार्य के लिए सड़क से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने पुल के नीचे महिला की लाश देखी। देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि महिला की निर्दयतापूर्वक हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंक दिया गया। घटनास्थल पर खून के छींटे और घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला का सिर गमछा से लपेटा हुआ था, जिससे साफ है कि हत्या को छुपाने की कोशिश की गई है।


घटना की सूचना मिलते ही कुढ़नी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया। गुस्साए लोगों ने थाना पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर तनाव का माहौल बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम (FSL) को जांच के लिए बुलाया गया। पश्चिमी डीएसपी-2 अनिमेश चंद्र ज्ञानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है। उन्होंने कहा FSL टीम के द्वारा हर एंगल से जांच की जा रही है। जो भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों और गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पहचान की कोशिश कर रही है। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।