Bihar Crime News: बिहार में ट्रक से 30 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद, तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से 30 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब को बरामद किया है.

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 11 Jan 2026 02:05:20 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली नंबर के ट्रक से करीब 30 लाख रुपए मूल्य की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया।


उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गुप्त तहखाना बनाकर विदेशी शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही सदर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर–हाजीपुर मुख्य मार्ग के मलंग स्थान के पास उत्पाद विभाग की टीम ने घेराबंदी की।


घेराबंदी के दौरान टीम ने ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ने तेज गति से भागने की कोशिश की। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार थी और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की जांच में टीम को गुप्त तहखाने का पता नहीं चला, जिसके बाद डॉग स्क्वायर्ड की मदद से गुप्त तहखाने को खोजा गया और शराब की खेप बरामद की गई।


उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक से विदेशी शराब की यह बड़ी खेप जब्त की गई है। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे शराब तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा सके।