ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक युवक ने लड़की को बुर्का पहनाकर चोरी-छिपे शादी कराने की कोशिश की। हिंदू संगठनों ने विरोध किया, मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया गया। पुलिस कर रही है जांच।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Wed, 16 Apr 2025 10:03:55 PM IST

BIHAR

लव जिहाद का मामला - फ़ोटो

MUZAFFRPUR: मुजफ्फरपुर के सिविल कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक युवक एक युवती को बुर्का पहनाकर चोरी-छिपे शादी कराने की कोशिश में कोर्ट पहुंच गया। मामला तब बिगड़ा जब कुछ स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को इस बारे में जानकारी मिली। देखते ही देखते कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया और विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।


शादी के लिए कोर्ट में पहुंचे थे युवक-युवती

मिली जानकारी के अनुसार, युवक और युवती सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं और मंगलवार को कोर्ट परिसर में एक नोटरी के माध्यम से शादी करने पहुंचे थे। युवती ने बुर्का पहन रखा था, जिससे उसकी पहचान छुपाई जा सके। बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट के भीतर नोटरी ग्राउंड पर विवाह की औपचारिकता पूरी करने की योजना बनाई थी।


हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, मचा हंगामा

जैसे ही यह जानकारी कुछ हिंदूवादी संगठनों को लगी, उन्होंने कोर्ट परिसर में पहुंचकर इसका विरोध शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि युवती हिन्दू समुदाय से है और उसे जानबूझकर बुर्का पहनाकर उसकी पहचान छुपाई जा रही थी। उन्होंने इसे कथित 'लव जिहाद' का मामला करार दिया और कानूनी कार्रवाई की मांग की। विरोध के दौरान कोर्ट परिसर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए हाजत में रखा गया।


अधिवक्ता ने भी उठाए सवाल

मामले को लेकर अधिवक्ता कमलेश कुमार ने कहा कि कोर्ट में विवाह कराने की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है, जिसमें सभी दस्तावेजों की जांच और सत्यापन किया जाता है। लेकिन इस मामले में नियमों का उल्लंघन करते हुए नोटरी के माध्यम से शादी कराई जा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला 'लव जिहाद' से जुड़ा प्रतीत होता है और इसमें कानूनी कार्रवाई आवश्यक है।


पुलिस कर रही जांच

फिलहाल नगर थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस ने कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं और दोनों युवाओं से पूछताछ जारी है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि युवती की मर्जी से यह विवाह हो रहा था या किसी दबाव में। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।