ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher Transfer : 2151 शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, पत्नी के जिले में मिली सशर्त पोस्टिंग, जानिए पूरी बात RR vs CSK: संदीप शर्मा के आगे फिर नतमस्तक हुए धोनी, फैंस को याद दिलाया 2023 का खौफनाक मंजर RR vs CSK: संदीप शर्मा के आगे फिर नतमस्तक हुए धोनी, फैंस को याद दिलाया 2023 का खौफनाक मंजर Bihar News : घर आए ASI की संदिग्ध मौत, परिजनों ने नहीं करवाया पोस्टमार्टम तो पुलिस पहुंची घर Bihar News : घूस देने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं, ED करने जा रही मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बड़ी कार्रवाई Bihar News : घूस देने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं, ED करने जा रही मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बड़ी कार्रवाई Bihar News : मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव, इस शक्स के घर की छत पर नजर आए पत्थरबाज Gita Updesh : जीवन के भ्रम से कैसे बचें? श्रीकृष्ण की ये अमूल्य सीखें दिखलाएंगी आपको रास्ता Bihar News : दबंग नेता लल्लू मुखिया पर पुलिस का एक्शन, इस मामले में घर पर चिपकाया नोटिस; कभी थे अनंत सिंह के करीबी Parenting Tips : अपने बच्चों को बुद्धिमान और मेहनती बनाएं इन तरीकों से, हर क्षेत्र में सफलता चूमेगी उनके कदम

कॉफी से रची पति के कत्ल की साजिश! किसी और के प्यार में पागल थी पत्नी...जहरीले प्याले ने खोला पिंकी का राज! पढ़ें क्राइम की ये हैरान कर देने वाली खबर

Muzaffarnagar Wife Poisoned Husband: मुजफ्फरनगर के खतौली से क्राइम की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पिंकी नाम की एक महिला ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिलाकर मारने की कोशिश की है।

Muzaffarnagar Wife Poisoned Husband

28-Mar-2025 01:16 PM

By KHUSHBOO GUPTA

Muzaffarnagar Wife Poisoned Husband: मुजफ्फरनगर के खतौली से क्राइम की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और जहरीली कॉफी पिलाकर पति को मारने की कोशिश की। गंभीर हालत में पति मेरठ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।


पिंकी का किसी और से था अफेयर

यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव का है। यहां के रहने वाले अनुज शर्मा (26) की शादी करीब दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। आरोप है कि पिंकी का शादी से पहले किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जिसे वह शादी के बाद भी निभा रही थी। अनुज को जब इसकी भनक लगी तो दोनों के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होने लगी।


पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा

खबरों के मुताबिक पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस थाने में मारपीट की शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग भी कराई। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा था, जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया था। लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। 


कॉफी में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकी का रिश्ता शादी से पहले उसके ताऊ की बेटी के बेटे, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता है..उससे था। अनुज ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। पिंकी घंटों उससे फोन पर बात करती थी। इस मामले में अनुज की बहन मीनाक्षी शर्मा का आरोप है कि पिंकी ने अपने अफेयर को छुपाने और अनुज को रास्ते से हटाने के लिए 25 मार्च की शाम कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। 


ICU में एडमिट है अनुज

आरोप है कि कॉफी पीने के बाद अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है। अनुज के परिजनों ने  पिंकी पर मर्डर की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए खतौली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।