झारखंड में एक और एनकांउटर, पिस्टल छीनकर भाग रहे डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने ठोका पति ने पत्नी को मायके में मौत के घाट उतारा, गुस्साएं परिजनों ने आरोपी को लाठी-डंडे से पीटा बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला, दो कट्ठा जमीन के लिए मारी गोली पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, लाठी-डंडे से ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा, SDO बोले..पब्लिक में आक्रोश होगा तो हम देख लेंगे खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बाप-बेटे मिलकर बनाते थे हथियार और करते थे तस्करी Pink bus in bihar:बिहार के इन शहरों में दौड़ेंगी पिंक बसें, अब बिहार में महिलाओं का सफर होगा आसान Bihar Politics: दरभंगा के मोतीपुर पंचायत पहुंचे VIP चीफ मुकेश सहनी, अग्निकांड के पीड़ितों से की मुलाकात बिहार में खत्म होगा इंस्पेक्टर राज और माफिया राज, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया ऐलान HOLI 2025: होली में ‘गोल्डन गुजिया’ बनी लोगों पहली पसंद, एक किलो का दाम जानकर दंग रह जाएंगे Air pollution in Bihar: बिहार सरकार एक बार फिर हुई फेल... वायु प्रदूषण का चिंताजनक स्तर, सरकार की कोशिशें नाकाम
12-Mar-2025 08:56 PM
MUNGER: 14 मार्च को होली है जिसकी तैयारी में लोग लगे हुए हैं। वही रंगों के त्योहार होली के पहले मुंगेर में एक घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। दरअसल एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मायके में ही पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से गुस्साएं मृतका के मायके वालों ने आरोपी पति को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि पिछते दस दिन से पत्नी अपने मायके में थी और उसका पति भी अपने ससुराल में रह रहा था।
घटना मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बनारसी बासा गांव का है। जहां के निवासी नरेश मांझी ने अपनी पुत्री विंदा देवी की शादी चार साल पहले जिला के ही धरहरा थान क्षेत्र के बंगलवा निवासी मुकेश मांझी के साथ की थी । जिससे उन दोनों को दो साल की एक पुत्री भी हुआ जिसका नाम सीमा कुमारी है। और दस दिन पूर्व ही खेतों में मसूरी की कटाई करने को ले विंदा देवी अपने पति और बच्ची के साथ अपने मायका रघुनाथपुर बनारसीवास गांव आई थी , जहां दोनों मिल खेतों में मसूरी की कटाई किया करते थे। आज तड़के सुबह जब दोनों पति पत्नी उठ खेत पे जाने के लिए तैयारी कर रहे थे तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि होश हवास खो घर में रखे कुल्हाड़ी को उठा मुकेश ने अपनी पत्नी विंदा देवी पर प्रहार कर दिया , प्रहार होता देख विंदा को बचाने उसके पिता के द्वारा प्रयास भी किया पर तब तक कुल्हाड़ी विंदा के गर्दन पर लग चुका था और तत्क्षण ही उसकी मौत हो गई । उधर विंदा को खून में लथपथ देख , आक्रोशित पिता और अन्य परिवार वालों ने मुकेश को लाठी डंडे से पीट किया अधमरा । जिसमें माथा फट गया और कई जगह चोटें आई , और उसे बांध कर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई ।
वहीं पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। और उसे घायल देख उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जहां से उसे सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिय भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। वहीं मृतका के पिता ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था पर आज सुबह दोनों के बीच क्या हुआ पता , जब तक वह अपनी बेटी को बचाने पहुंचा उसने पत्नी पर प्रहार कर दिया था ।