Bihar Weather: अगले 2 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार के जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: पटना के इन रास्तों में अब नहीं होगी जाम की समस्या, अब इस जगह बना रहा एलिवेटेड पुल Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Success Story: 35 लाख की नौकरी ठुकराकर चुनी सिविल सेवा, जानिए… IPS अर्चित चंदक की कहानी Success Story: 35 लाख की नौकरी ठुकराकर चुनी सिविल सेवा, जानिए… IPS अर्चित चंदक की कहानी BIHAR NEWS : प्लेस ऑफ सेफ्टी में बाल कैदी की मौत, परिजनों ने मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप 'पारस' होंगे पास या औंधे मुंह गिरेंगे ? एकमात्र 'मुशहर' विधायक का टिकट काटने की जोखिम उठा पाएंगे तेजस्वी ? ऐसा हुआ तो कई विस क्षेत्रों पर पड़ेगा डायरेक्ट इफेक्ट...जोखिम उठाने को तैयार है RJD ? Bihar News: त्योहारों में बिहार आनेवाले लोगों को नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, बसों के किराए में मिलेगी विशेष छूट; जानिए..
1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Sat, 22 Mar 2025 08:54:18 AM IST
5 महीने से कर्ण पिशाचनी तंत्र साधना कर रहे थे साहिल-मुस्कान - फ़ोटो social media
Meerut Murder Case: कत्ल के लिए वध शब्द का इस्तेमाल करना..सौरभ के दोनों हाथों की हथेलियां काट देना..सौरभ के सीने पर पहला वार मुस्कान के हाथों से करना और फिर सौरभ का कटा हुआ सिर और दोनों हथेलियां अपने घर ले जाना...मेरठ मर्डर केस में आए दिन हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं। सौरभ हत्याकांड में साहिल और मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि प्राप्त करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे थे। इसी के चलते उन्होंने सौरभ की हत्या कर दी और उसके सिर और हाथों को अपने कमरे में रखकर पूजा की।
अभी तक जांच में सामने आया है कि शायद यह तंत्र क्रिया साहिल और मुस्कान कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि प्राप्त करने के लिए कर रहे थे। मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से भी कर्ण पिशाचनी माता के बारे में जानकारी ली थी। थाने में गिरफ्तारी के बाद भी कविता को साहिल शुक्ला ने बताया था कि 25 दिनों के बाद उनके पिता भी बच नहीं पाएंगे। साहिल के कहने भर से ही पिता अनिल रस्तोगी को हार्ट अटैक पड़ गया। माना जा रहा है कि कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि हासिल कर साहिल अपनी मरी हुई मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी।
खबरों के मुताबिक मुस्कान अपनी मौसी को मां से भी ज्यादा मानती थी। इसी के चलते मुस्कान ने थाने में ही कविता रस्तोगी को कह दिया था कि वह उसकी सौतेली मां है, उसकी असली मां मौसी जूली थी। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि सौरभ राजपूत से प्यार करते समय मुस्कान उर्फ सोभी एक नार्मल लड़की थी। 2019 में साहिल शुक्ला के मिल जाने पर ओशो को फॉलो करने लगी। आठ माह पहले मुस्कान किचन से पानी लेकर कमरे में गई, वहां उसने खुद को बिस्तर पर लेटा हुआ देखा। तब भी उसे रोका गया था। उसके बाद कुछ समय तक सब कुछ सही रहा। सौरभ और मुस्कान में झगड़ा भी हो गया। उस समय मुस्कान ने कहा था कि मेरे मोबाइल की नोट बुक में हर रोज की दिनचर्या अंकित होती थी। अगर मोबाइल गुम हो गया। तब मेरे पास प्लान बी भी है।
कविता रस्तोगी ने बताया कि एक दिन मुस्कान ने कर्ण पिशाचनी माता के बारे में पूछा। तब मैने उसके नाना अनिल रस्तोगी से बात की। उन्होंने बताया कि इससे पूरे परिवार को खतरा हो सकता है। मुस्कान इस तरह के कार्यो में न पड़े। साहिल के मिल जाने पर दोनों ही एक तरह के लोग हो गए। तब उन्होंने तंत्र-मंत्र क्रिया करनी शुरू कर दी। नवंबर माह से ही दोनों तांत्रिक क्रिया कर रहे थे।
वहीं साहिल शुक्ला के कमरे को देखकर लग रहा है कि उसका दिमाग अंधविश्वास में चल रहा है। कमरे के गेट पर ही लिखा है, नमक स्वाद अनुसार अकड़ औकात अनुसार। उसके बाद शिव के आदियोगी अवतार का चित्र लगा है। कमरे की खिड़कियों पर अंधकार के लिए पर्दे लगे है। सोफे के ऊपर पिचासिक तस्वीर लगी है, जिसमें पांच बार छह लिखा हुआ है। दीवार पर दो हाथ बने है, एक में सिगरेट और दूसरा सिगरेट मांग रहा है। दीवार पर एक पेड बना है, पकड़ पर पिजंरा और कुछ पक्षी बैठे है। दीवार पर यह भी लिखा है कि आप हमसे उलझ नहीं सकते। यानि पूरा कमरा तंत्र मंत्र की कहानी कह रहा है।