1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Thu, 10 Apr 2025 12:23:33 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: जमुई में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव में एक बुजुर्ग महिला का शव लहूलुहान हालत में लोगों ने घर के बाहर देखा। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्टा हो गए। घटना झाझा थाना क्षेत्र के ढिबा गांव की है।
मृतक महिला की पहचान 74 वर्षीय सुगनी देवी के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय जुगल यादव की पत्नी थीं। शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रहा है कि वृद्ध महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही झाझा थाना की पुलिस और एसडीपीओ राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया है ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।
मृतका की बहन ने बताया कि मृतिका अपनी नातिन की शादी के लिए डेढ़ लाख रूपये एक मोटरी में बांध कर रखी हुई थी और कुछ जेवर भी थे। परिजनों की माने तो यह घटना पैसे के लिए हुआ है और देर रात उनकी हत्या कर दी गई है। FSL टीम भी घटना से संबंधित अन्य बिंदुओं पर छानबीन के लिए पहुंचने वाली है।
घटना के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही इस घटना के रहस्य से पर्दा उठा लिया जाएगा। प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है ताकि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सके।