Bihar Teacher: पिछले 2 साल में 900 अनुशासनहीन गुरुजी पर कार्रवाई, कोई गांजा पीकर मस्त, कोई अश्लील हरकत में लिप्त युवाओं के लिए कोर्ट ने कर दिया रास्ता साफ, अब मिलेंगे 10,600 नियुक्ति पत्र Bihar Teacher Recruitment: राज्य में 7,279 विशेष शिक्षकों की होगी बहाली, BPSC को जारी की गई गाइडलाइंस Bihar news: लोजपा (रामविलास) नेता पर हमला, घर में घुसकर की गई मारपीट Raniganj BDO Arrested: अररिया में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, BDO और कार्यपालक सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 May 2025 05:52:05 PM IST
लवर के लिए हसबैंड का मर्डर - फ़ोटो google
UP CRIME: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जिस किसी को यह प्यार होता है, उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई देता है। वो तो बस अपनी जिद्द पर बना रहता है। ऐसा ही प्यार एक महिला को अपने भतीजे के साथ हुई। जिसके चक्कर में उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। भतीजे के प्यार में वो इतनी अंधी हो चुकी थी, कि उसने अपने हाथों अपने पति को मार डाला। पति को मारने में आशिक भतीजे ने भी उसका साथ दिया। लोगों का इस ओर शक ना जाए इसलिए पति की लाश के पास वो फूट-फूट कर रोने लगी। किसी को भी पत्नी और भतीजे पर शक नहीं हुआ लेकिन जब पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी और कॉल डिटेल की जांच की गयी तब पूरा मामला दूध का दूध पानी का पानी हो गया।
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर इस हत्याकांड का खुलासा किया और आरोपी पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेजा गया है। इस मामले का खुलासा होने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं। किसी को इस ओर ध्यान नहीं गया कि भतीजे के प्यार के चक्कर में पत्नी ने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। हैरान करने वाला मामला बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। जहां प्रेम-प्रसंग में जब पति बाधक बन रहा था तब पत्नी ने अपने आशिक भतीजे के साथ पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसमें दोनों कामयाब भी हो गये और पुलिस को भटकाने के लिए पति की मौत पर महिला ने मातम भी मनाया।
घटना 10 मई की रात साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण खेड़ा की है। जहां घर के बाहर सो रहे ड्राइवर धर्मेन्द्र पासी की हत्या मृतक की पत्नी रीना और भतीजे सतीश ने मिलकर की थी। पति इस रिश्ते का विरोध किया करते थे। कई बार उन्होंने भतीजे को अपनी बीवी के साथ पकड़ा था। दोनों के लव अफेयर का विरोध पति धर्मेन्द्र पासी किया करते थे। एक दिन घर के बाहर सोये धर्मेंद्र की हत्या पत्नी और भतीजे ने मिलकर कर दी।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों कई दिनों से धर्मेंन्द्र की हत्या का प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन तभी भतीजे सतीश ने चाचा धर्मेंद्र को मारने से इनकार कर दिया। लेकिन धर्मेंद्र की पत्नी उसे जान से मारने पर अड़ी थी। उसने एक लकड़ी का टुकड़ा उठाया और पति के सिर पर कई बार हमला कर दी। जिससे मौके पर ही धर्मंद्र की मौत हो गयी। हत्या के बाद पूरे घर को दोनों ने मिलकर धोया। आरोपी पत्नी रीना ने पूछताछ में बताया कि पहले खाने में नींद को गोलियां मिलाकर पति धर्मेद्र को खिलाया गया। जब वह बेहोश हो गया तब उसी वक्त उसकी हत्या कर दी।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को जब मृतक की पत्नी रीना और उसके आशिक भतीजा सतीश पर शक हुआ तब दोनों की सीडीआर निकाली तो पता चला कि दोनों के बीच लंबी बातचीत होती थी। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और जब दोनों से कड़ाई के साथ पूछतछ की गयी तब इन दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के इस हत्याकांड के खुलासे से इलाके के लोग भी हैरान हैं। यह कह रह रहे हैं कि आज हमारा समाज ना जाने कहां जा रहा है। कोई भी रिश्ता अब बचा हुआ नहीं है, इसे लोग बदनाम करके रख दिये है। चाची और भतीजे के रिश्ते ने तो हैरानी में डाल दिया है। जो रिश्ता मां-बेटे की तरह होता है, उसे प्रेम-प्रसंग में बदल दिया गया है। जो एक सभ्य समाज के लोगों के लिए उचित नहीं है।