Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा” Dularchand Yadav murder : दुलारचंद की हत्या से पहले कुर्ता खोलते हुए वीडियो आया सामने,सोशल मीडिया पर वायरल इस सबूत से होगा दूध का दूध और पानी का पानी Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी bike accident : जमुई में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत; एक घायल Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Indian Rupee Weak: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हुआ रुपया, जानिए गिरावट की बड़ी वजह ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Apr 2025 02:48:40 PM IST
हत्या से सनसनी - फ़ोटो GOOGLE
GAYA: एक ओर जहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाए जाने का मामला तेजी से सामने आया है. ज्यादातर मामले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वही दूसरी ओर अब बिहार के गया जिले से एक खबर निकलकर सामने आ रही है जो इसके ठीक उल्टा केस है जहां पति ने अपनी बीवी की हत्या गोली मारकर कर दी है. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुट गयी है। मृतका की बहन ने बताया कि उसका जीजा रमेश सिंह घर आया और दरवाजा बंद करने के बाद पत्नी सुषमा सिंह की गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की नतिनी थी.जिसकी हत्या पति ने कर दी।
हालांकि खुद जीतनराम मांझी ने कहा है कि वह मेरी नातिन नहीं थी। कृपया अफवाहों से बचें। जब मीडिया में इस बात की चर्चा होने लगी की मृतका मांझी की नातिन है तब खुद जीतनराम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि..वैसे तो मुसहर-भुईंयाँ-मांझी समाज से आने वाला हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य हैं। पर आज जिस महिला की हत्या हुई है वह मेरी नातिन नहीं थी। कृप्या अफ़वाहों से बचें।
घटना बुधवार की सुबह की है जब गोली मारकर एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है. जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी पति को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं। मृतका की बहन ने कहा कि जीजा की फांसी दिलवा दीजिए सर...
मृतका की पहचान रमेश सिंह की 32 वर्षीय सुषमा देवी के रूप में हुई है. जीजा द्वारा बहन की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना से मृतका की बहन काफी सदमें में है और पुलिस से जीजा को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग कर रही हैं. मृतका की बहन ने बताया कि उसका जीजा रमेश सिंह घर आया और दरवाजा बंद करने के बाद पत्नी सुषमा सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मृतका सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई। आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया।
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बुधवार को अतरी थाना को सूचना मिली थी कि टेटूआ गांव में एक महिला की उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस कांड को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। जो पूरे मामले की छानबीन करेगी। पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। घटनास्थल पर FSL एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया है। वही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेजा गया है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।
