ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?

रील्स बनाने के चक्कर में पति की हत्या, आशिक के साथ मिलकर बीवी ने रची खौफनाक साजिश

रील्स की लत में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बाइक से ले जाकर नाले में फेंक दिया। हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इलाके में लगे CCTV को खंगाला। दोनों आरोपियों के जुर्म कबूलने के बाद जेल भेज दिया गया।

CRIME

17-Apr-2025 04:48 PM

CRIME NEWS: यूपी के बाद अब हरियाणा के भिवानी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया की लत और अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने लवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील्स बनाने से शुरू हुआ, जो बाद में एक भयावह मर्डर केस में तब्दील हो गया। 


CCTV से हुआ खुलासा हत्या का खुलासा 

घटना 25 मार्च 2025 की रात की है। आरोपी महिला रवीना ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण को गला घोंटकर मार डाला। उसके बाद प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर शव को चादर में लपेटा और बाइक पर रखकर दिनोद रोड के पास एक नाले में फेंक दिया। रवीना बाइक के पीछे बैठी थी और शव को पकड़े हुई थी जबकि सुरेश बाइक चला रहा था। इस पूरी वारदात का खुलासा तब हुआ जब CCTV फुटेज में तीन लोग एक बाइक पर जाते नजर आए।


नाले से शव मिलने से सनसनी  

हत्या के चार दिन बाद 29 मार्च को पुलिस को नाले में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। शव को बाहर निकालकर जांच की गई, जिसके बाद इसकी पहचान पुराने बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश जारी रखी। छानबीन के दौरान पुलिस की नजर इलाके में लगे सीसीटीवी पर गई। जिसे खंगालने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। 


रिश्तों में दरार और रील्स का जुनून

प्रवीण के पिता सुभाष के अनुसार, प्रवीण की शादी 8 साल पहले रवीना से हुई थी। दोनों का एक 6 साल का बेटा भी है। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। रवीना अक्सर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो और फिल्में बनाती थी, जो प्रवीण को पसंद नहीं था। इसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले रवीना की मुलाकात प्रेमनगर गांव निवासी सुरेश से हुई, जो खुद भी यूट्यूब पर एक्टिव था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अवैध संबंध बन गए। सुरेश पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है।


कई दिनों तक घर से बाहर रहती थी पत्नी

रवीना अक्सर कई-कई दिन घर से बाहर रहती थी और जब भी घर लौटती थी, इसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। उसका रील्स बनाना उसके पति प्रवीण को पसंद नहीं था। वो इस बात का विरोध अक्सर किया करता था और पत्नी को घरेलू महिला की तरह घर में सलीके से रहने के लिए कहता था। यह बात रवीना को नागवार गुजरा 25 मार्च को भी वह अपने प्रेमी के साथ अचानक घर पर आई और उसी रात यह खौफनाक वारदात को मिलकर अंजाम दिया। 


पुलिस पूछताछ में सच उगलवाया

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने रवीना और सुरेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों टूट गए और उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। रवीना ने बताया कि वह 25 मार्च को प्रवीण से मिलने गई थी। उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर प्रेमी सुरेश को बुलाया और मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी।


शव को बाइक से ले जाते कैमरे में कैद

हत्या के बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने शव को चादर में लपेटा और बाइक पर बैठाकर दिनोद रोड के नाले में फेंक दिया। 28 मार्च को रवीना दोबारा घर आई और प्रवीण की तलाश में परिजनों का साथ देने का नाटक किया। लेकिन CCTV फुटेज ने पूरी साजिश को उजागर कर दिया और दोनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले के खुलासे से परिजन और इलाके के लोग भी हैरान हैं। लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है। इस तरह की घटनाएं एक सभ्य समाज के लोगों को शोभा नहीं देती। इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगनी चाहिए।