मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई Life Style: सर्दियों में बढ़ जाता है इस बीमारी का सबसे अधिक खतरा, जानें कैसे करें बचाव Nitish Kumar : 10वीं बार बिहार के CM बनें नीतीश कुमार को कितना जानते हैं आप; पढ़िए अबतक का कैसा रहा है इनका राजनीतिक कैरियर Road Accident: तेज रफ़्तार बस और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर में 3 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल Gen-Z Protest in Nepal: नेपाल में फिर भड़क उठा Gen-Z आंदोलन, बिहार- नेपाल सीमा से सटे इलाके में कर्फ्यू लागू, सेमरा एयरपोर्ट बंद 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार: तेजस्वी के बाद अखिलेश यादव ने भी दी बधाई
1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Thu, 13 Feb 2025 12:18:56 PM IST
क्लीनिक बंद कर डॉक्टर बना चोर - फ़ोटो google
Vadodara crime news: गुजरात के वडोदरा से क्राइम की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां चोरी की लत लगने पर डॉक्टर ने अपनी क्लीनिक बंद कर दी और गैंग बनाकर चोरी करने लगा। आरोपी ने अब तक कुल 140 कारों की चोरी की है। दरअसल वडोदरा की क्राइम ब्रांच ने तीन कार चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये चोरों में से एक डॉक्टर भी शामिल है। इन तीनों के खिलाफ अब तक 140 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।
इन शातिर चोरों के खिलाफ कारेली बाग और रावपुरा पुलिस स्टेशन में कार चोरी की तीन शिकायतें दर्ज की गई थीं। वडोदरा क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही थी तभी पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति इको कार लेकर वड़ोदरा आया है जो कि चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप बिछाकर एक व्यक्ति को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हरेश मानिया बताया।
हरेश ने पूछताछ में बताया कि उसके दो साथी भी उसके साथ वड़ोदरा आये हैं। जिसके बाद पुलिस ने अरविन्द मानिया और ताहेर अनवर हुसैन को पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि हरेश और अरविन्द दोनों सगे भाई हैं। वो गाड़ियां चुराकर राजकोट भेजते थे। जहां गाड़ियों के सभी स्पेयर पार्ट्स अलग-अलग करके बेचे जाते थे। इन तीनों के खिलाफ करीब 140 से अधिक कार चोरी की शिकायत दर्ज हैं। यह तीनों आरोपी वड़ोदरा पुलिस स्टेशन में वॉन्टेड थे।
पुलिस की पूछताछ में हैरान करने वाली बात पता चली। दरअसल हरेश के पास बैचलर ऑफ ईस्टर्न मेडिसिन एंड सर्जरी (BEMS) की डिग्री है और वो अपनी मेडिकल प्रैक्टिस भी करता था। लेकिन कार चोरी की लत ने उसे डॉक्टरी छोड़ शातिर चोर बना दिया। उसे चोरी की ऐसी लत लगी कि उसने अपनी क्लीनिक बंद कर दी और चोरी करने लगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।