रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Jan 2025 12:40:02 PM IST
लापरवाही ने ली जान - फ़ोटो reporter
Bihar News: गोपालगंज में टोल प्लाजा के कर्मियों की लापरवाही से गर्भ में ही मासूम की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में टोल प्लाजा के कर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
बताया जाता है कि बरहिमा गांव की गर्भवती महिला गरिमा पांडेय को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन निजी वाहन से अस्पताल जा रहे थे। टोल प्लाजा पर जाम होने के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। भीषण जाम के कारण गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचने में देरी हो गयी और नवजात की गर्भ में ही मौत हो गयी।
परिजनों के मुताबिक, प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के परिजनों ने टोल प्लाजा के प्रबंधक और कर्मचारियों से मदद की गुहार लगायी लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। अस्पताल पहुंचने से पहले ही गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गयी। इस घटना से आहत महिला के परिजन सोनू पाण्डेय ने टोल प्लाजा के प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा, कृष्ण मोहन मिश्रा और अन्य कर्मियों के खिलाफ सिधवलिया थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने इस मामले में गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही टोल प्लाजा के कर्मियों की लापरवाही से हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों मे आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें कि पिछले महीने ही एनएच-27 पर ये टोल प्लाजा चालू हुआ था, जिसके बाद से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम के कारण अक्सर एनएच-27 पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और लोग घंटों तक सड़क पर ही फंसे रह जाते हैं।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज