अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 08 Apr 2025 09:18:02 PM IST
दारोगा सस्पेंड - फ़ोटो GOOGLE
ARRAH: एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। जहां भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। ऑडियो वायरल मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने गिद्दा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर शशि भूषण को सस्पेंड कर दिया है, और उन्हें थाना से लाइन बुला लिया गया है।
बता दें कि फर्स्ट बिहार ने दलाल के साथ पैसे के लेन-देन में बात करते हुए गिद्दा थाना के सब इंस्पेक्टर शशि भूषण का ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस खबर को हमने प्रमुखता से चलाया था। जिसको लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शशि भूषण को निलंबित कर दिया है।
दारोगा पर कार्रवाई के बाद भोजपुर पुलिस महकमें में खलबली मच गई है। पिछली बार भी शराब के बंदरबांट में भोजपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने गिद्दा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शशि भूषण को शोकाज किया था जिसके बाद से शशि भूषण लंबे समय से बचते चल रहे थे। जहां दलाल के साथ पैसे के लिए दिन का ऑडियो वायरल होने के बाद से इन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि ऑडियो में दलाल दुर्गा प्रसाद यह कह रहा है कि साहब भी यहीं बैठे हैं और मैडम भी यहीं बैठी हैं। आप लोग बार-बार बोल के डेट फेल कर दे रहे हैं। मैडम तो वरीय पदाधिकारी को अपने जेब से पैसे दे दी है और अब फिर 15 हजार देना पड़ेगा, काम हो या ना हो आप वरीय पदाधिकारी को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं, वो तुरंत सस्पेंड कर देगा। एक काम ठीक कीजिए आगे भी रास्ता बना रहेगा।
तो उधर से जवाब आता है मैम के लिए एक काम तो ठीक कर देंगे। तो दुर्गा प्रसाद कहते हैं उसका फंसाना नहीं है उसको भी बचा देना है। उसके बाद आप जो कहिएगा उ काम चुटकी में हो जाएगा। ऐसा काम कराइए की मैडम का इज्जत बच जाए। बताया जाता है कि दुर्गा प्रसाद भोजपुर जिले राजद पार्टी में SC/ST प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है। एक तरफ जहां बिहार के डीजीपी थानों में अनावश्यक रूप से बैठे दलालों के आने-जाने पर रोक लगाने की बात करते हैं, तो वहीं भोजपुर जिले में भोजपुर पुलिस के कुछ मुलाजिम डीजीपी के बाद को भी ताख पर रखकर खुलेआम मोबाइल द्वारा दलालों से बात कर रहे थे।
वही जब इस ऑडियो के बारे में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी। गिद्दा थाना में तैनात दारोगा शशि भूषण पर भोजपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रमोद यादव ने भी शराब के मामले में स्पष्टीकरण मांगा था जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष सस्पेंड की गई थी। जिसके बाद से शशिभूषण फिलहाल बच रहे थे। लेकिन इस बार वह खुद ही इसका शिकार हो गए। पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से दारोगा शशिभूषण को निलंबित कर दिया।