1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 20 Jan 2026 01:24:09 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो File
Patna Crime News: राजधानी पटना से सटे फतुहा में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित मजार के पीछे गंगा किनारे जाने वाली सड़क पर एक से डेढ़ साल के बच्चे का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने सिर देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और एफएसएल टीम को बुलाया। सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं। कान और बालों पर खून के धब्बे थे, चेहरे पर मिट्टी लगी हुई थी। पुलिस को धड़ नहीं मिला, जिससे हत्या और नरबलि की आशंका जताई जा रही है।
डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फतुहा थाना क्षेत्र में एक महिला ने 16 जनवरी से लापता अपने डेढ़ साल के बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले को भी जांच के दायरे में रख रही है।
नदी थाना के अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि सिर कैसे कटा और घटना कब हुई। फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस लापता बच्चों की जानकारी खंगाल रही है।