NDA के पांचों घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे शेखपुरा, संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह Land mutation and registry : जानिए वो ज़रूरी बातें जो आपकी प्रॉपर्टी को बना सकती हैं सुरक्षित! Bihar Politics: 'बिहार का डिप्टी सीएम कैसा हो, मुकेश सहनी जैसा हो' हाजीपुर में VIP चीफ का जोरदार स्वागत JAMUI NEWS: मिल्क वैन ने 65 साल के बुजुर्ग को कुचला, घटनास्थल पर ही मौत, घटना के बाद ड्राइवर फरार Bihar Land Survey: बिहार के जमीन मालिकों के लिए अच्छी खबर, रजिस्ट्री को आसान बनाने के लिए सरकार ने कर दिया यह बड़ा काम Divya Bharati Death Anniversary: सालों पहले दिव्या भारती ने बना दिया था ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने की हिम्मत आज तक कोई न कर सका Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे के काम में आएगी तेजी, बहाल होंगे 1249 नए कर्मी, मंत्री ने दिए निर्देश BJP foundation day : भाजपा कैसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ? 80 साल से रामनवमी का झंडा बना रहा मुस्लिम परिवार, गंगा-जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल Bihar Politics: महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा BJP का स्थापना दिवस, भारतीय जनता पार्टी ने की ये खास तैयारी
05-Apr-2025 09:42 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Dhan Varsha tantric scam: संभल इलाके के थाना धनारी पुलिस ने तंत्र क्रिया के नाम पर युवतियों की अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्त में लिया है। आरोपी को जेल भेजा गया है। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है। वह आरोपी मथूरा स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन सांइस के प्रोफेसर पद पर तैनात था।
लड़कियों के प्राइवेट पार्ट की पूजा हुआ करती थी
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रोफेसर युवतियों की सप्लाई करने में अहम रोल निभाता करता था। तंत्र क्रिया के दौरान लड़कियों के प्राइवेट पार्ट की पूजा हुआ करती थी। यहीं नहीं इसके बाद बनाए गए अश्लील वीडियो की बिक्री भी की जाती थी। संभल पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से कई युवतियों के अश्लील तस्वीरें और वीडियो साथ ही धनवर्षा गिरोह के कोडवर्ड में की गई बातचीत की चैट भी मिली है। पुलिस ने अभी तक की जांच में पाया है कि आरोपी बीते तीन साल से गरीब तबके की लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और इस गिरोह से जोड़ने का घृणित कार्य करता था। पुलिस पूछताछ के दौरान गैंग के चार से पांच अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
5 फीट 6 इंच लंबाई वाली लड़कियों की पूरी डिटेल फॉर्म में भरवाई जाती थी
पूछताछ में यह भी पता चला है कि लाइब्रेरियन धनवर्षा गैंग में लड़कियों को तांत्रिक गुरू तक पहुंचाने का काम करता था। इससे पहले लाइब्रेरियन के द्वारा 5 फीट 6 इंच लंबाई वाली लड़कियों की पूरी डिटेल फॉर्म में भरवाई जाती थी। पुलिस ने लाइब्रेरियन के मोबाइल से लड़कियों की लंबाई नापते हुए वीडियो, धन वर्षा कराते हुए वीडियो और कई लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद किए ह बरामद किए हैं, जिसमें वे निर्वस्त्र हालत में फर्श पर दिखाई दे रही हैं। उनके पास तंत्र क्रिया का सामान भी रखा हुआ है।
आरोपी प्रोफेसर को भेजा गया जेल
दरअसल, इस मामले में पिछले 28 मार्च को संभल पुलिस ने गैंग के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया था। पकड़े गए अभियुक्त में से डीएन त्रिपाठी के मोबाइल फोन से कई ऑडियों रिकॉर्डिंग बरामद की गई थीं। इसमें युवती लाकर कारीगर से काम कराने की बातचीत हो रही थी। इस बातचीत में प्रोफेसर दशरथ सिंह भी शामिल था। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस गैंग ने लडकियों की लंबाई 5 फीट 5 इंच और अन्य कैटेगरी बनाई हुई थीं। केवल ऐसी ही लड़कियां लाने के लिए कहा जाता था, जिसने कभी किसी से शारीरिक संबंध न बनाए हों। पुलिस ने शुक्रवार को जिस आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्त में लिया है। वह ऐसी ही युवतियों की तलाश करता था और गिरोह तक सप्लाई करता था।