PM Narendra Modi: पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार में टाइट सिक्योरिटी, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
17-Apr-2025 09:15 PM
DARBHANGA: दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रशासन से लेकर आम जनता तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिस युवक को मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार किया जा चुका था, वही युवक अचानक जिंदा लौट आया।
मामला सिर्फ चौंकाने वाला ही नहीं, बल्कि कानूनी और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। "मृतक" युवक कोर्ट में दस्तावेज़ों के साथ हाज़िर हुआ और खुद को जीवित साबित किया, जिससे पूरे सिस्टम में हड़कंप मच गया। इस रहस्यमयी घटनाक्रम ने एक बार फिर पहचान, प्रक्रिया और न्याय से जुड़े कई अहम मुद्दों को उजागर कर दिया है।
बिहार के दरभंगा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स खुद को जिन्दा साबित करने के लिए दस्तावेज के साथ दरभंगा व्यवहार न्यायालय पहुंच गया। इस बात की जानकारी मिलते ही न्यालय परिसर सहित प्रशासनिक महकमें में हलचल तेज हो गई। जिसके बाद वकील की मदद से शख्स को जज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद जीवित भोला को उसके माता पिता को सौंप देने का आदेश पारित किया है। हद तो तब हो गई, जब परिजनों में मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मृतक के नाम पर कल्याण विभाग के द्वारा 4 लाख 25 हजार रुपये का निकासी कर ली है।
दरअसल, मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा नेहालपुर गांव के भोला कुमार राम 8 फरवरी को लापता हुआ था। तथा 26 फरवरी को बेता थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे एक युवक जख्मी हालत में मिला था। जिसकी मौत 29 फरवरी को हो गई। जिसके बाद परिजन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया। इस मामलें में गुरुवार को एक नाटकीय मोड़ सामने आई है। मब्बी थाना कांड संख्या -22/ 25 का सूचक जगदेव राम का पुत्र धीरज कुमार ने अपने कथित मृतक भाई को साथ लेकर बिशेष न्यायाधीश एससी/एसटी की अदालत में आवेदन समर्पित किया कि उसका भाई भोला कुमार राम जिन्दा है। जिसे पुलिस ने मृत घोषित कर दिया था।
वहीं उन्होंने कहा कि 28 फरवरी 2025 को पुलिस ने उसे फोन कर डीएमसीएच बुलाया और चेहरा विकृत अज्ञात शव को मुझसे जबरन पहचान कराया। वही पुलिस ने 1 मार्च 2025 को 25 साल के एक युवक की लाश सुपूर्द कर दिया। जबकि सूचक के भाई की उम्र 16-17 वर्ष है। सूचक ने अपने आवेदन में अंकित किया है कि उसके मोबाईल पर ह्वाट्सएप कॉल आया कि तुम्हारा भाई नेपाल में है। उक्त पते पर नेपाल के इण्डस्ट्रीज मिर्चाईया कटारी चौक गया, जहाँ उसे भाई भोला जीवित मिला और बताया कि 2-3 अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और उसे कमरे में बंद करके रखा गया था।
वही स्पेशल जज शैलेंद्र कुमार ने 183 बीएन एस एस के तहत बयान दर्ज करने के लिए सीजेएम को निर्देशित किया। जहां उसका बयान दर्ज किया गया। कुमार की अदालत ने जीवित भोला को उचित पहचान पर उसके माता पिता को सौंप देने का आदेश पारित किया है।
यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिर अल्ललपट्टी रेलवे गुमती के निकट मिले अज्ञात जख्मी, जिसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई, तथा उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया। वह कौन था? यह यक्ष प्रश्न बन गया है। जिसकी गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। वहीं भोला कुमार राम की हत्या के अभियोग में काराधीन राहूल कुमार की न्यायिक अभिरक्षा में कैद अवधि के एवज में कैसे न्याय मिलेगी। चुकि कथित मृतक को जीवित रुप में प्राथमिकी के सुचक ने कोर्ट में प्रस्तुत कर हत्या की इस कहानी को स्वंय झुठला दिया है। इसके अतिरिक्त राज्य कोष से कथित मृतक की हत्या के ऐवज में मिले 4 लाख 25 हजार रुपये का क्या होगा। इस घटना ने पूरे तंत्र को सकते में डाल दिया है।