ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी

Chandan Mishra Murder: बादशाह तो शूटर था लेकिन असली प्लानिंग तो "भाईजान" ने की थी, पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया

Chandan Mishra Murder: पटना के चर्चित चंदन मिश्रा मर्डर केस में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ "बादशाह" के साथ साजिशकर्ता "भाईजान" को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.विधायक बनने का सपना देखने वाला भाईजान हत्या की पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 20 Jul 2025 11:27:32 AM IST

Chandan Mishra Murder

- फ़ोटो reporter

PATNA: पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आनंदपुर से शनिवार की रात मोस्टवांटेड तौसीफ उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया है.  उसके अलावा सचिन सिंह, हरीश सिंह, युनूस खान और एक महिला भी पकड़ी गई है. तौसीफ उर्फ बादशाह ने ही इस वारदात में मुख्य शूटर की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब इस कांड में एक 'भाईजान' की एंट्री हो गई है. पुलिस की जांच में इस भाईजान को इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता पाया गया है, उसे पटना स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये भाईजान विधायक बनने का सपना भी देख रहा था.


बादशाह की पीठ पर था भाईजान का हाथ

पटना पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में लीड शूटर तौसीफ बादशाह के मददगार निशु खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


निशु खान पटना के समनपुरा इलाके का रहने वाला है. समनपुरा इलाका पारस हॉस्पिटल से बिल्कुल सटा हुआ क्षेत्र है. चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम देने आए शूटर्स समनपुरा की गली से होते हुए ही शूटर पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे. चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद शूटर समनपुरा के रास्ते ही निकल भागे थे.


निशु खान ने शूटर्स को मदद दी थी

पटना पुलिस की छानबीन में पता चला है कि  निशु खान ने ही चंदन मिश्रा की सुपारी लिए जाने में अहम भूमिका निभाई थी. उसने ही जेल में बंद कुख्यात शेरू से डील की थी. उसके बाद तौसीफ उर्फ बादशाह समेत दूसरे शूटर्स को मर्डर की सुपारी सौंपी गई थी. निशु खान ने शूटर्स के लिए प्लानिंग करने के साथ साथ ही उन्हें दूसरी तमाम मदद पहुंचाई थी.


खुद को भाईजान बताता था निशु

चंदन मिश्रा हत्या कांड का मुख्य शूटर तौसीफ ने अपने नाम के आगे बादशाह लगाया था. उसी तरह  निशु खान अपने नाम नाम के आगे भाईजान लगता था. तौसीफ उर्फ बादशाह बिहार का नंबर वन डॉन बनना चाहता था. समनपुरा के निशु खान से उसके पुराने रिश्ते थे.


विधायक बनना चाहता था भाईजान

निशु खान उर्फ भाईजान विधायक बनना चाहता था. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुद को भावी विधायक बताते हुए रील पोस्ट करता था. निशु खान ने पॉलीटिकल कनेक्शन भी बनाए थे, ताकि विधायक बनने का उसका सपना पूरा हो सके.


फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशु खान से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को इस हत्याकांड की प्लानिंग से लेकर उसे अंजाम देने की पूरी कहानी की जानकारी मिल गई है. निशु खान से अभी भी पूछताछ हो रही है.