1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Apr 2025 07:22:56 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
CBI Raid: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सीबीआई की टीम ने दानापुर डीआरएम कार्यालय में छापेमारी की है। डीआरएम ऑफिस में छापेमारी से हड़कंप गया। इस दौरान टीम ने एक फर्जी रेल अधिकारी को अरेस्ट किया है।
दरअसल, गिरफ्तार युवक खुद को रेलवे का अधिकारी बताकर लोगों से पैसे की उगाही करता था। रेलवे के टेंडर में लाभ पहुंचाने और नौकरी लगाने का झांसा देकर कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जांच में आरोप को सही पाया।
जिसके बाद शुक्रवार को सीबीआई की टीम डीआरएम दफ्तर पहुंची और DRM ऑफिस के कंट्रोल रूम से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से रेलवे का फर्जी पहचान पत्र CBI ने बरामद किया है। CBI की टीम गिरफ्तार आरोपी युवक को अपने साथ CBI कार्यालय लेकर गई, जहां उससे पूछताछ करेगी।