ब्रेकिंग न्यूज़

BSSC Sports Trainer Jobs: बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जान लें कब तक है लास्ट डेट Bihar News: बिहार में नई सरकार बनते ही बुलडोजर अभियान शुरू, इन शहरों में प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी योगी की तरह एक्शन में दिख रहे सम्राट, गृह संभालते ही इस केस में दिया स्पीडी ट्रायल का आदेश; पुलिस ने जुटाए सबुत IAS Santosh Verma: सवर्ण बेटियों को लेकर विवादित टिप्पणी, IAS संतोष वर्मा घिरे; कार्रवाई की उठी आवाज Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस सिपाही PET की डेट आउट, अभ्यर्थी जानें कब और कहां होगी परीक्षा Bihar Weather: बिहार में ठंड और कोहरा बढ़ा, IMD का अगले 5 दिनों के लिए बड़ा अलर्ट हार की जिम्मेदारी गायकों पर थोपे जाने पर तेजस्वी पर बरसे कृषि मंत्री, बोले..चुनाव के नतीजों से बौखला कर इस तरह का बयान दे रहे Bihar News: चुनाव खत्म होते ही नीतीश सरकार ने इन 55 अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, लिस्ट देखें... Dharmendra Passes Away : 89 की उम्र में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने दुनिया को कहा अलविदा, अजय कुमार सिंह ने साझा की यादें Rjd Mla Slaps Laborer: RJD विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर को जड़ दिया थप्पड़, कहा..कूदो पानी में सा$$..फोन किसकों कर रहा है तुम रे..

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस सिपाही PET की डेट आउट, अभ्यर्थी जानें कब और कहां होगी परीक्षा

Bihar Police: बिहार में पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी प्रक्रिया आखिरकार तेज़ रफ्तार पकड़ने जा रही है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने लंबे इंतजार के बाद सिपाही के 19,838 पदों के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तारीख घोषित कर दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 07:25:45 AM IST

Bihar Police Recruitment

बिहार पुलिस - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Police: बिहार में पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी प्रक्रिया आखिरकार तेज़ रफ्तार पकड़ने जा रही है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने लंबे इंतजार के बाद सिपाही के 19,838 पदों के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तारीख घोषित कर दी है। PET की शुरुआत 15 दिसंबर 2025 से पटना के शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में होगी। इस घोषणा के साथ ही लाखों अभ्यर्थियों में नई उम्मीद और उत्साह का संचार हो गया है।


पर्षद ने बताया कि PET से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ—जैसे तिथि, समय, स्थान और प्रवेश पत्र—25 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे, कोई भी कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।


25,847 पदों की रुकी बहाली अब फिर शुरू

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) और CSBC दोनों स्तरों पर कुल 25,847 रिक्तियां पिछले महीनों में चुनाव आचार संहिता के कारण अटकी हुई थीं। अब सरकार के गठन के बाद इन नियुक्तियों को तेज़ी से पूरा करने की तैयारी है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा सिपाही भर्ती का है, जबकि अन्य महत्वपूर्ण पदों में...


कक्षपाल (Jail Warder): 2417 पद

मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constable): 1603 पद

चलंत दस्ता सिपाही: 108 पद

परिवहन विभाग – प्रवर्तन अवर निरीक्षक (EO): 33 पद

सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक): 25 पद

वन क्षेत्र पदाधिकारी (Range Officer): 24 पद


इन सभी भर्ती प्रक्रियाओं को चरणबद्ध तरीके से पुनः ट्रैक पर लाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सरकार का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष 2025–26 के पहले तिमाही तक अधिकांश नियुक्तियों को पूरा कर लिया जाए, ताकि पुलिस बल की कमी को दूर किया जा सके।


13.30 लाख ने दी थी लिखित परीक्षा, 99,690 अभ्यर्थी PET के लिए चयनित

सिपाही पदों के लिए मार्च 2025 में जारी विज्ञापन पर 16.73 लाख आवेदन आए थे, जो बिहार के भर्ती इतिहास में सबसे बड़ी सहभागिता में से एक है। जुलाई-अगस्त 2025 में छह चरणों में आयोजित लिखित परीक्षा में 13.30 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इसके आधार पर 99,690 उम्मीदवारों को PET के लिए चयनित किया गया है। PET इस भर्ती प्रक्रिया का सबसे निर्णायक चरण माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होगी क्योंकि चयनित होने के लिए दौड़, गोला फेंक और ऊँची कूद में न्यूनतम मानक पार करना अनिवार्य है।


PET में ही होगा दस्तावेज़ सत्यापन

CSBC ने स्पष्ट किया है कि PET के दौरान ही दस्तावेज़ सत्यापन भी किया जाएगा। इसके लिए अलग से कोई दिन निर्धारित नहीं होगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सभी आवश्यक प्रमाण पत्र (मूल और फोटो कॉपी दोनों) के साथ परीक्षा स्थल पर समय से पहुंचें। जानकारी के मुताबिक,  PET शेड्यूल को इस तरह व्यवस्थित किया जा रहा है कि रोज़ाना 4000 से अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा से गुजराया जा सके।


कक्षपाल, मद्य निषेध और चलंत दस्ता भर्ती की स्क्रूटिनी जारी

कक्षपाल, मद्य निषेध सिपाही और चलंत दस्ता के 4128 पदों के लिए 6 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए थे। वर्तमान में आवेदनों की गहन स्क्रूटिनी जारी है। इसके बाद इन पदों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी।


लिखित परीक्षा में 30% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से, पदों की संख्या के अनुपात में 5 गुना अभ्यर्थियों को PET के लिए बुलाया जाएगा। इन पदों में भूतपूर्व सैनिक और गृहरक्षक कोटा के कक्षपाल के लिए भर्ती केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। अन्य पदों पर लिखित परीक्षा सिर्फ PET और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए क्वालिफाइंग मानी जाएगी।