1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Tue, 26 Aug 2025 11:56:42 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सोमवार की रात 18 वर्षीय एक युवक की डेड बॉडी उसके घर से महज 500 फीट की दूरी पर एक अर्ध निर्मित मकान के छत की कुंडी से झूलते हुए देखा गया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया है।
मृत बच्चे के पिता ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का मांग किया है। मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के डीहा गांव के जितेंद्र गोंड का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया गया है। मृतक के पिता फल बेचने का काम करते हैं।
मृत बच्चे के पिता ने बताया सोमवार की रात को गांव के हीं एक व्यक्ति धर्मेंद्र यादव मुझे दरवाजे पर बुलाने आए और मुझे दूसरी तरफ लेकर चले गए और एक घर में लाइट जला कर मुझे दिखाएं तो मैने देखा मेरे बेटा को मार कर छत के कुंडी से लटका दिया गया है। घटना देख परिवार चीख पुकार कर रोने लगा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
फिर डायल 112 को सूचना दी गई तो पुलिस पहुंची। कागजी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा की हत्या है या आत्महत्या। पुलिस जांच कर रही है, अभी तक आवेदन थाने को नहीं मिला है।