Bihar Crime News: बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे बरामद हुआ शव

Bihar Crime News: बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुंड ढाला के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद। गला रेतकर हत्या की गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिनाख्त के लिए जांच शुरू की..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Aug 2025 09:25:36 AM IST

Bihar Crime News

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar Crime News: बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खमहार में कुंड ढाला के पास जोगिया डीह बहियार जाने वाली सड़क पर शनिवार सुबह 35 वर्षीय आशुतोष कुमार उर्फ पीयूष कुमार का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी। उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्रक वार्ड-12 निवासी देवेंद्र यादव के पुत्र के रूप में हुई।



स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेत में घास काटने जाते समय उन्होंने सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखा। इसकी सूचना तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता शाम के बाद सुनसान रहता है, जिससे संभावना है कि हत्या देर रात की गई होगी।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर डीएसपी-1 आनंद कुमार पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां फेंका गया। घटना रात में होने की संभावना है। पुलिस तकनीकी और स्थानीय स्तर पर जांच कर रही है।


परिजनों ने बताया कि आशुतोष शुक्रवार शाम 7 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। वह परिवार का इकलौता बेटा था और रेपो गाड़ी की बेगूसराय एजेंसी चलाता था। परिजनों ने खुलासा किया कि पड़ोसी के साथ 18 वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था, और हाल ही में 3 धुर जमीन को लेकर फैसला हुआ था। इसके अलावा, आशुतोष पर पहले फायरिंग का आरोप था और वह लगभग एक महीने पहले जेल से छूटकर आया था।


पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या जमीन विवाद तो नहीं है। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग इसे अपराधियों की करतूत या रंजिश से जोड़ रहे हैं। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।


रिपोर्टर: हरेराम दास