Bihar News: परिवहन विभाग ने आरोपी DTO के खिलाफ नहीं दिया 'आरोप पत्र', इंतजार के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने फाइल किया क्लोज, यह क्या खेल है...? Bihar Bullet Train: पटना के इन 58 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण की कागजी प्रक्रिया में आई तेजी... Bihar Teacher News: 182 नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के 'खेल' में फंस गए DPO, अब शिक्षा विभाग ने दिया यह दंड Bihar News: बिहार के हजारों संविदाकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, यह काम नहीं किया तो 'सैलरी' नहीं, जानें... Bihar Mausam Update: बिहार के इन सात जिलों में अभी से 10.30 बजे तक आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट, जानें... प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा
10-Apr-2025 05:52 PM
Bihar Crime News: खबर बिहार शरीफ से है, जहां नकली नकली सिगरेट के बिक्री की सूचना मिली है। दरअसल, पूराबसराय थाना क्षेत्र में दिलावरपुर स्थित एक घर से नकली सिगरेट के बिक्री की सूचना मिलने पर, सेन्ट्रल एक्साइज विभाग ने 70 हजार पीस मालबोरो और फ्लैक ब्राण्ड की नकली सिगरेट जब्त की है। ये सिगरेट दिलावरपुर नया मस्जिद के पास स्थित एक घर से बरामद की गईं। जब्त सिगरेट की कीमत ड्यूटी और टैक्स सहित लगभग 4 लाख रुपये अनुमानित है।
सूचना और जब्ती की प्रक्रिया: पूराबसराय थाना ने नकली सिगरेट के बिक्री की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दिलावरपुर क्षेत्र में स्थित एक घर से तीन बड़े बंडल (70 हजार पीस) नकली सिगरेट जब्त किए। जब्त सिगरेट की जानकारी एसपी को दी गई और एसपी के निर्देश पर, ये सिगरेट सेन्ट्रल एक्साइज अधीक्षक के सुपुर्द कर दी गईं।
जांच और सत्यापन: सेन्ट्रल एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने इन सिगरेटों की जांच करवाई, जिसमें यह सिगरेट पूरी तरह से नकली और डुप्लीकेट पाई गईं। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये सिगरेट मालबोरो और फ्लैक ब्राण्ड के नकली उत्पाद थे, जिन्हें अवैध रूप से बिक्री के लिए तैयार किया गया था।
विनष्ट करने की प्रक्रिया: नकली सिगरेट का अनक्लेम्ड पाया जाना और उसकी जांच में नकली साबित होना, इसे विनष्ट करने के लिए कारण बना। एक्साइज विभाग के अधिकारी मुकश कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस सिगरेट के जब्त होने के बाद, इसकी पूरी जांच की गई और अब इसे विनष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
नकली सिगरेट के खिलाफ कार्रवाई: एक्साइज विभाग के प्रावधानों के तहत जब्त सामान का ऑक्सन किया जाना था, लेकिन चूंकि ये सिगरेट नकली और अवैध थीं, अतः इन्हें अब विभाग द्वारा नष्ट किया जाएगा। इस कार्रवाई के तहत, विभाग ने यह संदेश दिया है कि अवैध और नकली उत्पादों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और इस तरह के अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि विभाग नकली उत्पादों के प्रसार पर नियंत्रण रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और इसके खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।