ब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री संजय सरावगी ने जारी किया आदेश, राजस्व मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई Waqf Amendment Bill: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा को दी नसीहत, कहा..तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति करें Siwan News : छठ पूजा में ननिहाल आया किशोर तालाब में डूबा, दर्दनाक मौत Ias dristi and physicswallah deal :दृष्टि IAS की 2500 करोड़ की डील! फिजिक्सवाला खरीदेगा विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग साम्राज्य? Waqf Board: रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास! जानिए कितनी है कुल संपति ? GST collection Bihar : GST ने बदली बिहार की तकदीर! टैक्स कलेक्शन 17,236 करोड़ से 41,586 करोड़ तक पहुंचा ! मुजफ्फरपुर जेल में 30 बंदी कर रहे चैती छठ, छठव्रतियों के बीच साड़ी का वितरण BIHAR NEWS: केंद्र सरकार ने 51 योजनाओं के लिए दिए 2638.17 करोड़, इन कामों पर होंगे खर्च ... Ration Card Update: बिहार के 1.5 करोड़ लोगों के लिए झटका! बिना e-KYC रद्द हो सकता है राशन कार्ड, अब क्या करें? लालू की तबीयत बिगड़ने पर फूट-फूट कर रोने लगे राजद कार्यकर्ता, सीने पर फोटो लगा शिव मंदिर में करने लगे पूजा, जल्द स्वस्थ होने की कामना

Bihar Crime : लूट के लिए अब नए तरीके अपना रहे शातिर अपराधी, इस जिले में एक ही तरीके से हुए 10 कांड, पुलिस महकमे में हड़कंप

Bihar Crime : ये अपराधी लगभग एक ही जगह पर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हथियार के दम पर ये 7-8 बदमाश अब तक कई निर्दोषों को बेरहमी से अपना शिकार बना चुके हैं.

Bihar Crime

01-Apr-2025 12:08 PM

Bihar Crime : बिहार पुलिस जैसे ही अपराधियों के अपराध करने के एक तरीके को डिकोड करती है, अपराधी बिना समय गवाए दूसरा तरीका ढूंढ लेते हैं. ताजा घटना मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. जहाँ पहले तो ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता है, फिर जब डिलीवरी बॉय सामान पहुंचाने आते हैं, उनसे हथियार के बल पर बदमाश बाइक, फोन इत्यादि छीन लेते हैं. कई मामलों में ये उन्हें अधमरा तक कर देते हैं. इस जिले से अब तक ऐसी 10 घटनाएं सामने आई हैं. जिसने पुलिस महकमे में अब खलबली मचाकर रख दी है.


बताते चलें कि इनमें से ज्यादातर वारदात अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर कब्रिस्तान के पास ही अंजाम दी गई हैं. रविवार को भी 2 डिलीवरी बॉय के साथ लूटपाट की घटना हुई है. इन्हें रात के करीब 10 बजे अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. कब्रिस्तान से करीब 100 मीटर दूर ये दोनों पिज़्ज़ा की डिलीवरी देने गए थे. दोनों के साथ यहां मारपीट की गई और हथियार के दम पर उन्हें लूटा गया.


जिसके बाद दोनों अहियापुर थाने पहुंचे और FIR दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया. इनमें से एक डिलीवरी बॉय वैशाली का भगवानपुर निवासी अनिल कुमार है. इसने बताया कि कैसे उसने जब ग्राहक को फोन किया और बताया कि वह सामान लेकर पहुंच गया है तो वहां लगभग सात-आठ की संख्या में बदमाश पहुंचे और गाली गलौच करते हुए बाइक की चाभी निकाल ली और पिस्टल सटाकर बाइक, फोन समेत 5 हजार रुपए भी लूट लिए. जिसके बाद वह किसी तरह वहाँ से अपनी जान बचाकर भागा.


दूसरा डिलीवरी बॉय सुधांशु कुमार ने जो शिकायत दर्ज कराई उसमें भी कहानी बिल्कुल एक जैसी ही है. सुधांशु ने यह भी बताया है कि जिस फोन से ऑनलाइन ऑर्डर दिया गया था वह भी किसी व्यक्ति से दादर पुल के पास छीनी गई थी. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया है कि इस मामले में आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और छीने गए फोन की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है. इस तरह की घटनाएं इलाके में लगातार हो रही हैं. जिससे डर का माहौल है. साथ ही पुलिस के भी होश इन घटनाओं ने उड़ा दिए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस इन अपराधियों को कितनी जल्दी अपनी गिरफ्त में ले पाने में कामयाब होती है.