1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Apr 2025 07:21:13 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो को जब्त किया है, जिसमें से 24.29 लाख रुपये नकद और शराब की एक बोतल बरामद हुई है। इस गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रियल एस्टेट कारोबारी अनूप कुमार के रूप में हुई है, जो पटना के राजा बाजार का रहने वाला है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार के मुताबिक, वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार होने लगा। पीछा कर पुलिस ने बुद्ध मूर्ति के पास से स्कॉर्पियो को रोका और अनूप को हिरासत में लिया। जांच के दौरान वाहन से बड़ी मात्रा में कैश और शराब मिली, जिससे हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। आयकर विभाग को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है, और पूरे मामले