ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

11 साल की लड़की ने की बड़ी बहन की हत्या, ड्रेस पहनने को लेकर हुआ था विवाद

घरवाले जुम्मे की नमाज पढ़ने मस्जिद में गये हुए थे। इधर घर में दोनों बहन अकेली थी। नहाने के बाद दोनों के बीच ड्रेस पहनने को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान छोटी बहन ने बड़ी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे मौत हो गयी।

BIHAR POLICE

29-Mar-2025 10:07 PM

MUNGER: 28 मार्च को कुल्हाड़ी से हमला कर 13 साल की लड़की की निर्मम  हत्या कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा 24 घंटे के भीतर मुंगेर पुलिस ने किया है। मृतका की छोटी बहन ने ही ड्रेस पहनने के विवाद के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था। 11 साल की बच्ची के इस कदम से पुलिस भी हैरान हैं।  


घटना मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेनीगिर की है जहां कल यानी 28 मार्च को 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी से कई बार हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। घरवाले  शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने मस्जिद गए हुए थे। घर में दोनों बच्ची थी। एक उम्र 13 साल और दूसरी की उम्र 11 साल है। नाबालिग 13 साल की बच्ची की लाश घर के पलंग पर  अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था और शरीर पर कई जख्म के निशाना थे । 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सभी बिन्दुओं की जांच शुरू की तो हत्या की घटना से जुड़ी कई बातें सामने आई। हत्याकांड के महज 24 घंटे के अंदर ही मुंगेर पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सोल्व कर लिया। इस हत्या से पर्दा उठाते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या उसकी 11 साल की छोटी बहन ने ही की थी। मृतका 8 भाई बहन है। उसके पिता मोहम्मद फकरुद्दीन मस्जिद में साफ-सफाई का काम करता है और मां काफी पहले गुजर गई। 


कल शुक्रवार को जब घर के सभी लोग नमाज पढ़ने गए हुए थे तो घर में मृतका और उसकी छोटी बहन ही थी और दोनों में नहाने के बाद इस बात को लेकर झगड़ा हो गया कि कौन सा कपड़ा कौन पहनेगा और झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि छोटी बहन ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी बड़ी बहन के ऊपर कई बार हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पूरे खुलासे में एफएसएल का बड़ा योगदान है। जांच में भी कहीं से रेप की पुष्टि नहीं हुई है। हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।