1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 07 Sep 2025 02:30:41 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
SBI Clerk Prelims Exam 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
SBI की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 6589 पदों को भरा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति विभिन्न राज्यों में की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे। परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। प्रश्न अंग्रेज़ी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्कशक्ति से संबंधित होंगे।
एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 4 से 5 दिन पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी इसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
SBI द्वारा इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन 5 अगस्त 2025 को जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक चली। आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई थी, जबकि आयु सीमा 20 से 28 वर्ष तय की गई है।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है। ओबीसी को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट होगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए 750 शुल्क निर्धारित किया गया था, जबकि SC/ST वर्ग को शुल्क में पूरी छूट दी गई थी। SBI की इस भर्ती से जुड़े अधिक विवरण, सिलेबस और परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के लिए अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।