ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?

पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025: बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, इस कार्यक्रम में दिखाएं अपना हुनर

पूर्णिया के मरंगा स्थित ऑडिटोरियम में 25-26 अप्रैल को छात्रों के लिए क्विज, स्पेलिंग बी, लेखन, पेंटिंग सहित 6 शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 22 अप्रैल 2025 की रात 11:45 बजे तक खुली रहेगी।

BIHAR

17-Apr-2025 06:15 PM

PURNEA माइंडफेस्ट 2025: शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उसे नवाचार, प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता के साथ जोड़ने की दिशा में पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025 एक नई और सशक्त पहल बनकर उभर रहा है। यह दो दिवसीय शैक्षणिक उत्सव 25 और 26 अप्रैल 2025 को जिला ऑडिटोरियम, मरंगा, पूर्णिया में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के सैकड़ों विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करना होगा। 22 अप्रैल की रात 11:45 तक पोर्टल खुला रहेगा। इस दौरान आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 


आगामी 25 और 26 अप्रैल को जिला ऑडिटोरियम, मरंगा, पूर्णिया में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्णिया जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और समर्थन से आयोजित हो रहा है, जो जिले के विद्यार्थियों को एक समर्पित और सशक्त मंच प्रदान करता है।


यह दो दिवसीय आयोजन छात्रों को ज्ञान, भाषा, तर्कशक्ति और रचनात्मक क्षमताओं के प्रदर्शन का अवसर देगा। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और समय प्रबंधन जैसे जीवन कौशलों का भी विकास होगा। आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए व्यापक आउटरीच की शुरुआत की है।


पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025 में छह प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें जनरल क्विज, इंडिया क्विज और क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड जैसी टीम-आधारित प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें तीन-तीन प्रतिभागियों की ओपन टीमें भाग ले सकती हैं। वहीं, स्पेलिंग बी, क्रिएटिव राइटिंग और पेंटिंग जैसी व्यक्तिगत प्रतियोगिताएं कक्षा 6 या उससे ऊपर के छात्रों के लिए होंगी। यह आयोजन न केवल छात्रों को प्रतिस्पर्धा का अवसर देगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल को भी निखारेगा।


पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 22 अप्रैल 2025 की रात 11:45 बजे तक खुली रहेगी। इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं: https://bit.ly/purneamindfest2025 


कार्यक्रम को लेकर चलाए जा रहे प्रचार अभियान के अंतर्गत आयोजन टीम ने बिजेंद्र पब्लिक स्कूल और जी. डी. गोयनका स्कूल जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया, जहां छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अभियान का नेतृत्व आयोजन समन्वयक विशेक चौहान और राजेश चंद्र मिश्रा कर रहे हैं। आयोजन समिति में मनोरंजन कुमार (सचिव, पूर्णिया स्कूल एवं बच्चों कल्याण संघ), इंजीनियर राहुल शांडिल्य और डॉ. रमन कुमार जैसे समर्पित सदस्य भी शामिल हैं, जो आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार कार्यरत हैं।


यह उल्लेखनीय है कि पूर्णिया माइंडफेस्ट की शुरुआत वर्ष 2024 में हुई थी, जिसने पहली बार ही जिले में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का माहौल उत्पन्न किया। छात्रों की भागीदारी और शिक्षकों की प्रतिक्रिया इतनी उत्साहजनक रही कि यह आयोजन अब पूर्णिया का एक स्थायी वार्षिक शैक्षणिक महोत्सव बन चुका है। कार्यक्रम को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक सिंह और राहुल कुमार का मार्गदर्शन लगातार प्राप्त होता रहा है, जिनके सहयोग से यह पहल बिहार के अन्य जिलों तक भी विस्तार पा रही है।


पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025 एक ऐसा मंच बनने जा रहा है, जो शिक्षा को सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखता, बल्कि छात्रों की बहुआयामी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है। आयोजन समिति जिले के सभी विद्यालयों, छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध करती है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को इस बौद्धिक एवं रचनात्मक उत्सव का हिस्सा बनाएं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी ईमेल (purneamindfest@gmail.com), फोन (9229099252) या व्हाट्सएप (9204068906) के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।