Bihar Sugar Industry : गन्ना मंत्री का बड़ा ऐलान, बंद चीनी मिलों को फिर से खोलने की तैयारी तेज; किसानों और युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ Bihar SEZ Project : बिहार में बनेगा पहला SEZ, बेतिया और बक्सर में 250 एकड़ में दो विशेष आर्थिक जोन; खुलेंगे 10 हजार रोजगार Bihar winter forecast : बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ा, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे; 15 दिसंबर के बाद और जमकर पड़ेगी सर्दी पूर्व IPS अधिकारी पर भड़के तेज प्रताप, पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराया FIR बिहार में VVIP गाड़ियों पर TOLL TAX खत्म, परिवहन विभाग ने जारी किया यह निर्देश विधानसभा सत्र के बीच यूरोप चले गए तेजस्वी यादव? शिवानंद तिवारी के आरोप से बिहार की सियासत गरमाई, कहा...मैदान छोड़ दिया मंदिरों की तरह मदरसों और मस्जिदों में भी लगाए जाएं CCTV कैमरे, संसद में बोले रामायण के ‘राम’ जमुई में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Sep 2025 02:26:42 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो
Bihar News: बिहार के मुंगेर जिला नियोजनालय द्वारा दिव्यांगजनों को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने के लिए एक विशेष जॉब कैंप और व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 27 सितंबर 2025 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर, मुंगेर में आयोजित होगा। इस शिविर में कई नामी कंपनियाँ भाग लेंगी, जो दिव्यांग युवाओं को रोजगार के अवसरों के साथ-साथ भविष्य के करियर मार्गदर्शन की सुविधा भी प्रदान करेंगी।
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने जानकारी दी कि इस शिविर में यूथ फॉर जॉब्स, डेल्हीवरी, एलआईसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल होंगी। इन कंपनियों द्वारा दिव्यांग प्रतिभागियों की योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को केवल नौकरी देना नहीं, बल्कि उन्हें स्वावलंबन और समाज की मुख्यधारा से जोड़ना भी है।
"यूथ फॉर जॉब्स" संस्था द्वारा इस शिविर में 25 असिस्टेंट / एसोसिएट पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों का कम से कम 10वीं पास होना और आयु सीमा 18-30 वर्ष निर्धारित की गई है। यह पद विशेष रूप से बधिर (Deaf) और 40-60% शारीरिक अक्षमता (OH) वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ₹8,800 मासिक मानदेय के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। कार्यस्थल जमालपुर और बिहार के अन्य क्षेत्र होंगे।
डेल्हीवरी कंपनी द्वारा 50 नोजलमैन पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं पास और 18-32 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवार पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को ₹8,800 मासिक वेतन के साथ अतिरिक्त प्रोत्साहन भी मिलेगा। ये पद मुंगेर में कार्य हेतु होंगे, जिससे स्थानीय दिव्यांग युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा।
एलआईसी में विविध पदों पर भर्ती
एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) द्वारा इस शिविर में तीन प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी:
लास्ट माइल एजेंट – 10 पद, 10वीं पास, 18-45 वर्ष आयु, ₹10,000-₹18,000 वेतन + मेडिकल सुविधा + प्रोत्साहन।
बीमा सखी – 10 पद, 10वीं पास, 18+ आयु, ₹7,000 वेतन + कमीशन।
ग्रामीण वाहक एजेंट – 10 पद, 10वीं पास, 18-35 वर्ष आयु, ₹5,000 वेतन + कमीशन।
ये सभी पद 40-60% शारीरिक अक्षमता (OH) वाले दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित हैं।
शिविर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि उम्मीदवारों का पंजीकरण 'राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS)' पोर्टल पर होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें शिविर में भाग लेने से पहले NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और बड़ी संख्या में 27 सितंबर 2025 को आयोजित शिविर में भाग लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला नियोजनालय इस प्रक्रिया में केवल एक सुविधा प्रदाता की भूमिका निभा रहा है और चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी व निष्पक्ष होगी।