1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 05 Sep 2025 01:31:39 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Polytechnic Admission 2025: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के अंतर्गत संचालित मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए Combined Competitive Examination हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है, जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 06 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है तथा प्रवेश परीक्षा का आयोजन 08 सितम्बर 2025 को होगा । इसमें छात्र जिस संसथान का चुनाव करेंगे उसी संसथान में परीक्षा दे सकेंगे।किसी अन्य परीक्षा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
संस्थान में पॉलिटेक्निक की कई शाखाओं में नामांकन उपलब्ध है, जिनमें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10वीं पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटना में छात्रों को पढ़ना, रहना और खाना की सुविधा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराता है। संस्थान आधुनिक तकनीकी संसाधनों, अनुभवी फैकल्टी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है। यह संस्थान उन छात्रों के लिए आदर्श विकल्प है, जो इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।