ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी: दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम प्रशांत किशोर ने लालू के साथ-साथ राहुल गांधी पर बोला बड़ा हमला, कहा..संविधान लेकर घूमने वाले क्या अंबेडकर के अपमान का जवाब देंगे? BIHAR: मिट गया माथे पर लगा कलंक: पॉक्सो एक्ट में बुरी तरह से फंस चुके केशव को मिला नया जीवन दान नीट 2025 में गोल इन्स्टीट्यूट के छात्रों ने लहराया परचम, 5400 से अधिक छात्र सफल, 527 छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की उम्मीद Bihar Crime News: बिहार के पूर्व मंत्री की बहू को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, जेठ पर गंभीर आरोप Bihar Crime News: बिहार के पूर्व मंत्री की बहू को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, जेठ पर गंभीर आरोप BIHAR: शादी के 3 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप KATIHAR: डॉक्टर-पुलिस की मिलीभगत से कोर्ट को गुमराह करने का मामला उजागर, 82 वर्षीया महिला को जेल भेजने की धमकी, सोशल एक्टिविस्ट ने किया पर्दाफाश BIHAR CRIME: मोतिहारी एसपी के नाम पर बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, साइबर ठगों ने की पैसे की मांग Bihar Politics: ‘बिहार की सत्ता में लालू परिवार की कभी नहीं होगी वापसी’ बाबा साहेब के अपमान पर बोले रोहित कुमार सिंह

Success Story: बिहार की ज्ञानी कुमारी को गूगल में मिली लाखों की जॉब, जानिए... कैसे मिली सफलता?

Success Story: Success Story: बिहार की बेटी ने वो कर दिखाया है, जो हर इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है। गया जिले की रहने वाली ज्ञानी कुमारी ने गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर लाखों का जॉब मिला है. जानें... सफलता की कहानी.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 16 May 2025 02:42:27 PM IST

Success Story

सफलता की कहानी - फ़ोटो GOOGLE

Success Story: बिहार की बेटी ने वो कर दिखाया है, जो हर इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है। गया जिले की रहने वाली ज्ञानी कुमारी ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी हासिल कर पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। वे जुलाई 2024 से गूगल के हैदराबाद ऑफिस में कार्यरत हैं। इससे पहले वे माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी के साथ भी जुड़ी रह चुकी हैं। 


ज्ञानी की शिक्षा की शुरुआत पटना के अनुग्रह नारायण (एएन) कॉलेज से हुई थी, जहां उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 91.6% अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), पटना से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में B.Tech (2020–2024 बैच) पूरा किया। गूगल में नौकरी हासिल करने से पहले ज्ञानी ने वहां तीन महीने की इंटर्नशिप भी की थी, जो हाइब्रिड मोड में थी। इस दौरान उन्होंने Google Cloud की मीटरिंग टीम में काम किया, जहां उनका मुख्य कार्य था यह मापना कि ग्राहक कितना स्टोरेज उपयोग कर रहे हैं।


इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने बैच प्रोसेसिंग पाइपलाइन के ज़रिए एक ऐसा तरीका विकसित किया जिससे उपयोग की गई स्टोरेज को सटीक रूप से मापा जा सकता था। उन्होंने इस दौरान C++, OOPS, Protocol Buffers, और Unit Testing जैसे उन्नत तकनीकी टूल्स का प्रयोग किया। गूगल से पहले ज्ञानी ने कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अपनी क्षमताओं को साबित किया। वे Microsoft Learn Student Ambassadors Program में भी शामिल थीं। जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक वे Alpha MLSA रहीं। मार्च 2022 से जून 2023 तक वे Beta MLSA के रूप में सक्रिय थीं।


इस दौरान उन्होंने वर्कशॉप्स, ट्रेनिंग प्रोग्राम्स आयोजित किए और तकनीकी समुदाय में छात्रों को गाइड किया। ज्ञानी ने अपने करियर की शुरुआत iMocha नामक कंपनी में एक Problem Setter के रूप में की थी। यह एक फ्रीलांस और रिमोट जॉब थी, जहां वे जून 2022 से मई 2023 तक कार्यरत रहीं। उनका कार्य डाटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम और कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग से जुड़े प्रश्न तैयार करना था।


ज्ञानी की सफलता का राज सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि उनका टेक्निकल स्किलसेट भी रहा। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ अनेक प्रोग्रामिंग भाषाओं और टूल्स में खुद को दक्ष बनाया। उनकी प्रमुख तकनीकी स्किल्स में C++, Java, Python, SQL, MySQL, OOPS, Data Structures & Algorithms, Competitive Programming हैं


ज्ञानी को गूगल में लाखों रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली है, जो उनके कठिन परिश्रम और तकनीकी समझ का प्रमाण है। टियर-1 कंपनी में इस स्तर की भूमिका प्राप्त करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। ज्ञानी कुमारी की सफलता की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, खासकर गांव-कस्बों और छोटे शहरों से आने वाले छात्रों के लिए, जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि लगन, मेहनत और सही दिशा में प्रयास से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।