ब्रेकिंग न्यूज़

Tejashwi Yadav : ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर तेजस्वी यादव, 5 दिनों तक इन जिलों का करेंगे दौरा Bihar News: रियल स्टेट हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे बिहार के ये शहर, समय रहते निवेश करने वालों को भविष्य में भरपूर लाभ Bihar News: साइबर क्राइम की जांच पड़ गई उलटी, पुलिस ने ही छात्रा की पहचान को कर दिया उजागर Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया ANANT SINGH : अनंत के लिए ललन सिंह ने भरी हुंकार,मोकामा में एनडीए सम्मेलन में छोटे सरकार का जलवा ; पोस्टर से भी आउट हुए नीरज Bihar Crime News: बिहार में शातिर चोरों की करतूत, बाइक की डिक्की से उड़ाए 2.75 लाख; CCTV में कैद हुई वारदात Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका

26 अप्रैल को हेल्थ इंस्टिच्युट के पूर्ववर्ती छात्रों का भव्य समागम, देश-विदेश में कार्यरत पूर्व छात्र होंगे शामिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Apr 2025 03:25:04 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो reporter

Patna:  अपने क्षेत्र में, भारत के प्रथम ग़ैर-सरकारी मान्यता-प्राप्त प्रशिक्षण-संस्थान इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर में, आगामी 26 अप्रैल को होने वाले, संस्थान के ऑडियोलौजी ऐंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलौजी विभाग के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के मिलन-समारोह की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।


आयोजन भव्य रूप में और पूरे धूमधाम के साथ आयोजत होगा। जिसमें अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, सऊदी अरब और नेपाल समेत विदेशों में कार्यरत संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र भी भाग ले रहे हैं। वैज्ञानिक-सत्र में, विदेशों में कार्यरत संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र, नूतन तकनीक से भारतीय छात्र-छात्राओं को अवगत भी कराएँगे।


शनिवार को संस्थान के बेऊर स्थित परिसर में, आयोजन समिति द्वारा बुलाए गए संवाददाता-सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आयोजन समिति के संरक्षक और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने यह जानकारी दी। डा. सुलभ ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया में कार्यरत स्पीच पैथोलौजिस्ट डा राहूल कुमार, न्यूज़ीलैंड में कार्यरत औडियोलौजिस्ट डा प्रदीप कुमार, कतर में कार्यरत औडियोलौजिस्ट ऐंड स्पीच पैथोलौजिस्ट डा विक्रान्त मल्लिक, अमेरिका में कार्यरत डा सोनिया, नेपाल में कार्यरत डा रजनीश झा, डा आरती कौशिक, डा प्रीति चौधरी तथा डा भुवन अपने अनुभवों और नयी तकनीक से भारतीय छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित भी करेंगे।


आयोजन समिति के संयोजक और संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र डा विकास कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन समिति के संरक्षक और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ के मार्ग-दर्शन में समारोह को भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। विदेशों में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र इस आयोजन में विशेष रुचि ले रहे हैं, जिससे सभी पूर्ववर्ती छात्र उत्साहित हैं। समारोह का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, अली यावर जंग वाक् एवं श्रवण संस्थान के पूर्व निदेशक डा ए के सिन्हा, संस्थान के कोर्स निदेशक डा जे एल साह आदि अनेक गण्य-मान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी।


संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के अधिकारी डा विकास कुमार सिंह, डा धनंजय कुमार, डा अजय कुमार, डा आलोक कौशल, डा नवीन कुमार राय, डा आकाश कुमार, डा निकिता कुमारी, डा कुमार अभिषेक, डा शौर्य साह, डा असुतोष वर्मा,डा सत्यम कुमार तथा संस्थान के छात्र-कल्याण के संकायाध्यक्ष अहसास माणिकान्त उपस्थित थे।