ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी: हरसिद्धि में भीषण आग, चार घर जलकर राख, मवेशियों की मौत 21 हजार किताबों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, गुरुकुल शिक्षा पर आधारित थीम ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान BIHAR: सारण में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, अनवल बाजार में 10 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र करंट लगने से ग्रामीण की मौत, भभुआ विधायक ने की मुआवजे की मांग अरवल में नवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती की योजना नाकाम, चार अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल हिंसा के दौरान जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को बिहार से अरेस्ट, RPF ने इस रेलवे स्टेशन से दबोचा Bihar Crime News: नेपाल हिंसा के दौरान जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को बिहार से अरेस्ट, RPF ने इस रेलवे स्टेशन से दबोचा जमुई में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार, तीन बाइक व मोबाइल बरामद New Voter List Bihar: चुनाव आयोग कल जारी करेगा बिहार का नया वोटर लिस्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना नाम

CBSE Scholarship: सीबीएसई इन लड़कियों को दे रहा स्कॉलरशिप, लाभ उठाने के लिए जल्दी करें अप्लाई

CBSE Scholarship: सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस योजना का उद्देश्य 10वीं पास मेधावी बेटियों को कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग देना है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Sep 2025 05:20:49 PM IST

CBSE Scholarship

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

CBSE Scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह योजना खास तौर पर उन मेधावी छात्राओं के लिए है जो अपने माता-पिता की एकल संतान हैं और जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की है।


बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य बेटियों की उच्च माध्यमिक शिक्षा को प्रोत्साहित करना है और ऐसे परिवारों को समर्थन देना है जिन्होंने अपनी एकमात्र बेटी की शिक्षा को प्राथमिकता दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। छात्राएं आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकती हैं।


इस वर्ष स्कॉलरशिप योजना को दो श्रेणियों में खोला गया है। पहला स्कॉलरशिप 2025 है, जिसके माध्यम से उन छात्राओं के लिए, जिन्होंने वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है और अब कक्षा 11 में अध्ययनरत हैं। वहीं रीन्यूअल 2024 में उन छात्राओं के लिए, जिन्होंने पिछले वर्ष स्कॉलरशिप प्राप्त की थी और अब कक्षा 12 में इसका नवीनीकरण कराना चाहती हैं।


आवेदन करने वाली छात्रा माता-पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। छात्रा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 11वीं या 12वीं में पढ़ाई कर रही हो। 10वीं तक मासिक ट्यूशन फीस 2,500 से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि 11वीं-12वीं के लिए यह सीमा 3,000 प्रति माह तय की गई है। परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्रा का आचरण उत्तम हो और उसकी उपस्थिति नियमित होनी चाहिए।


चयनित छात्राओं को प्रतिमाह 500 तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति अधिकतम दो वर्षों तक दी जाएगी यानी कक्षा 11 और 12 के लिए। स्कॉलरशिप का नवीनीकरण तभी किया जाएगा, जब छात्रा कक्षा 11 में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर कक्षा 12 में प्रमोट हो जाए।


आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। छात्रा के स्कूल को आवेदन ऑनलाइन सत्यापित करना अनिवार्य होगा। अधूरा या बिना सत्यापन वाला आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा। आवेदन के साथ माता-पिता की आय का नोटरीकृत हलफनामा, ट्यूशन फीस की रसीद अपलोड करना अनिवार्य है।