महागठबंधन में नहीं सुलझ पाया है सीट बंटवारे का फॉर्मूला, कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट, इतने नेता शामिल AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Sep 2025 12:52:02 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
Physical Efficiency Test Bihar Police: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 : सीएसबीसी (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा में निर्धारित पदों की संख्या से पांच गुना अधिक यानी 99,690 अभ्यर्थियों को अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चुना गया है। इनमें 62,822 पुरुष, बिहार मूल की 36,834 महिलाएँ और 34 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसके अलावा 867 गृह रक्षक (Home Guard) अभ्यर्थी और 622 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी चयनित सूची में शामिल किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 19,838 कांस्टेबल पदों पर बहाली की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में संभावित है।
इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग मानी जाएगी। यानी लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे। केवल वही अभ्यर्थी अगले चरण में प्रवेश करेंगे जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है। अंतिम चयन पूरी तरह से शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक) में प्राप्त अंकों पर आधारित होगा।
शारीरिक मापदंड (Physical Standard Test - PST)
लंबाई (Height)
सामान्य व पिछड़ा वर्ग पुरुष – 165 सेमी न्यूनतम
अति पिछड़ा वर्ग पुरुष – 160 सेमी न्यूनतम
अनुसूचित जाति/जनजाति पुरुष – 160 सेमी न्यूनतम
सभी वर्गों की महिलाएँ – 155 सेमी न्यूनतम
सीना (Chest – केवल पुरुष)
सामान्य/पिछड़ा वर्ग – बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाकर 86 सेमी (कम से कम 5 सेमी का अंतर आवश्यक)
अति पिछड़ा वर्ग – वही नियम लागू
अनुसूचित जाति/जनजाति – बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाकर 84 सेमी
वजन (Weight)
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना अनिवार्य।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test - PET) – 100 अंक
दौड़ (Race) – अधिकतम 50 अंक
पुरुषों के लिए 1.6 किमी अधिकतम 6 मिनट में
महिलाओं के लिए 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में
समय के अनुसार 20 से 50 अंकों तक अंक दिए जाएँगे।
गोला फेंक (Shot Put) – अधिकतम 25 अंक
पुरुषों के लिए 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट
महिलाओं के लिए 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 फीट
दूरी के अनुसार 9 से 25 अंकों तक अंक दिए जाएँगे।
ऊंची कूद (High Jump) – अधिकतम 25 अंक
पुरुषों के लिए न्यूनतम 4 फीट
महिलाओं के लिए न्यूनतम 3 फीट
ऊंचाई के अनुसार 13 से 25 अंकों तक अंक दिए जाएँगे।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 राज्य की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रियाओं में से एक है, जिसमें लाखों युवाओं ने आवेदन किया था। इस परीक्षा का आयोजन बड़ी पारदर्शिता के साथ किया गया है और अब शारीरिक दक्षता परीक्षा ही फाइनल मेरिट तय करेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित अभ्यास, दौड़, स्टैमिना और फिटनेस पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि PET में प्रदर्शन ही उनके चयन की गारंटी होगा। साथ ही, आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जारी होने वाली नई सूचनाओं और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर नज़र बनाए रखें।