ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Elections: पटना साहिब में 107 साल की तारा देवी ने किया मतदान, पेश की मिसाल पहले चरण में बंपर वोटिंग से तेजस्वी यादव गदगद: कहा..बिहार की जनता ने बदलाव का बिगुल बजा दिया, 11 नवंबर को भी इसी तरह करें मतदान Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट

Success Story: 2500 उधार लेकर शुरू किया बिजनेस, आज है 50 करोड़ का टर्न ओवर; जानिए बिहार के 'लड्डू किंग' की कहानी

Success Story: प्रमोद कुमार भदानी ने 2,500 रुपये से लड्डू बेचने का व्यवसाय शुरू किया था। अब उनके प्रमोद लड्डू भंडार के आठ आउटलेट उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और कोलकाता में हैं। उनका वार्षिक टर्नओवर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Jan 2025 01:12:06 PM IST

Success Story

प्रमोद कुमार भदानी की कहानी - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Success Story: कहते हैं की अगर मेहनत से आप किसी चीज को पाना चाहें तो भगवान भी आपकी मदद करते हैं। ऐसी ही कहानी है बिहार के गया के रहने वाले प्रमोद कुमार भदानी की। पिता से 2500 रुपए उधार लेकर रेहड़ी लगाकर अपने काम की शुरुआत करने वाले प्रमोद का अब सालाना टर्न ओवर 50 करोड़ रुपए है। 


 लड्डू के बिजनेस से करोड़ों की कमाई 

प्रमोद कुमार भदानी की कहानी आजकल के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। कभी 2,500 रुपये की पूंजी से लड्डू बेचने वाले प्रमोद आज करोड़ों के मालिक हैं। प्रमोद लड्डू भंडार चलाते हैं। उनका व्यवसाय बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में फैला है। उनका सालाना कारोबार 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है। उनके लड्डू भंडार के आठ आउटलेट उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और कोलकाता में हैं। प्रमोद का व्यवसाय मिठाइयों, नमकीन और बेकरी उत्पादों में भी फैला हुआ है।


 आर्थिक तंगहाली से जूझे प्रमोद

प्रमोद कुमार भदानी एक साधारण परिवार से आते हैं। उनका बचपन गरीबी में बीता। उनके पिता ठेले पर लड्डू बेचकर परिवार का गुजारा करते थे। प्रमोद ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। लेकिन, 14 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी। वह अपने पिता का हाथ बंटाना चाहते थे। अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने पिता से 2,500 रुपये उधार लिए। फिर अपने शहर में लड्डू की रेहड़ी लगाना शुरू किया। उनके स्वादिष्ट लड्डू जल्द ही लोगों के बीच फेमस हो गए। उनका बिजनेस अच्छा चल पड़ा। जिसके बाद प्रमोद ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। 


 19 घंटे किया काम 

प्रमोद ने अपने बिजनेस को बड़ा बनाने की ठान ली थी। इसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की। रात भर लड्डू बनाते और दिन में बेचते। वह रोजाना 19 घंटे काम करते थे। उन्होंने अपना छोटा सा व्यापार बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की। प्रमोद को पहली बड़ी सफलता तब मिली जब उन्होंने रेहड़ी से एक छोटी सी मिठाई की दुकान खोली। इसके बाद उनका व्यापार तेजी से बढ़ा। वह बिहार के दूसरे हिस्सों और फिर झारखंड और पड़ोसी राज्यों में लड्डू सप्लाई करने लगे। धीरे-धीरे प्रमोद का व्यापार एक फैक्ट्री में बदल गया। यहां पारंपरिक तरीके से और पूरी साफ-सफाई के साथ स्वादिष्ट लड्डू बनाए जाते हैं।


करोड़पति बिजनेसमैन बने 

कभी रेहड़ी पर लड्डू बेचने वाले प्रमोद कुमार भदानी आज करोड़पति उद्यमी हैं। प्रमोद लड्डू भंडार की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और कोलकाता में उनके कुल आठ आउटलेट हैं। उनका सालाना टर्नओवर 50 करोड़ रुपये है। उनका ब्रांड लड्डू के अलावा, नमकीन और बेकरी उत्पाद भी बेचता है।