ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

Success story: शादी के बाद भी कम नहीं हुआ पढ़ने का जुनून, पहली ही कोशिश में DSP बन गई बिहार की यह बेटी

Success story: बिहार की एक ऐसी बेटी की सफलता की कहानी आपको बताने जा रहे हैं, जिसने शादी के 17 साल बाद कड़ी मेहनत और लगन से पढाई जारी रखी और बीपीएससी की परीक्षा पास किया. डीएसपी बनकर महिलाओं के लिए एक प्रेरणा प्रस्तुत की है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Mar 2025 07:02:00 PM IST

Success Story

Success story: आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार की एक ऐसी बेटी की सफलता की कहानी है, जिसने शादी के 17 साल बाद तक कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई जारी रखी और बीपीएससी की परीक्षा पास कर पहली ही कोशिश में डीएसपी बन गई। दुर्गा शक्ति गोपालगंज शहर की हजियापुर वार्ड संख्या-10 की निवासी है। उन्होंने शादी के 17 साल बाद भी परिवार को संभालने के साथ ही पढ़ाई को जारी रखा। वह घर व बच्चों को संभालने के साथ ही शिक्षक पति के सहयोग से डीएसपी बनकर महिलाओं के लिए मिसाल बनी हैं। डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति के संघर्ष को देखकर कई युवतियों में भी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ गई है।


दरअसल, गोपालगंज शहर की हजियापुर वार्ड संख्या-दस निवासी अनिरुद्ध साह की बेटी कुमारी दुर्गा शक्ति की शादी उनके पिता ने वर्ष 2002 में सीतामढ़ी शहर के रहने वाले आनंद अशोक के साथ कर दी थी। शादी के बाद उनके पति शिक्षक के पद पर कार्यरत हुए। साथ ही बीपीएससी की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनके पति को बीपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिली। पति आनंद अशोक पत्नी कुमारी दुर्गा शक्ति को पढ़ाई के प्रोत्साहित करने लगे।   


वहीं शादी के बाद कुमारी दुर्गा शक्ति की पढ़ाई पूरी तरह से छूट गई थी। वह अपने एक बेटे के साथ घर परिवार चला रही थी लेकिन उनके पति बार-बार पढ़ाई के प्रति उनका मनोबल बढ़ाते रहते थे। साथ ही उनका बेटा भी अपनी मां का हौंसला बढ़ाया करता था। दुर्गा ने अपने पति का बात मानकर बीपीएससी की तैयारी शुरू की, जिसमें पति का काफी सहयोग रहा। 


बीपीएससी की तैयारी के दौरान ही पति आनंद अशोक ने दुर्गा की अपने शिक्षकों से से मुलाकात कराई, जो बीपीएससी की तैयारी कराते थे। उसके बाद कुमारी दुर्गा शक्ति ने अपनी अपनी दुर्गा रूप दिखाया और कड़ी मेहनत की। दुर्गा शक्ति ने बीपीएससी 60-62 बैच वर्ष 2018 में परीक्षा पास कीऔर बाद खुद को साबित कर दिया। वर्तमान में उनके पति भी सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। 


दुर्गा ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से बैंडमिंटन के प्रति रुचि रखती थीं लेकिन शादी के बाद सब कुछ छूट गया। दुर्गा शक्ति के पिता ने बताया कि वह पूर्वी चंपारण में मुख्यालय डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। वह बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी होनहार रही हैं। 15 साल तक पढ़ाई छोड़ने के बाद फिर से पढ़ाई कर डीएसपी बनकर खुद को साबित किया और लाखों महिलाओं की प्रेरणा बनी है। उनकी सफलता से कई युवतियों में पढ़ाई के प्रति रूचि भी बढ़ी है।