जहानाबाद में एरिस्टो फार्मा ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों का हुआ फ्री चेकअप

Jehanabad News: जहानाबाद के घोसी में एरिस्टो फार्मा की CSR इकाई द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 300 ग्रामीणों की जांच कर मुफ्त दवाएं और जांच सुविधाएं दी गईं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Dec 2025 06:39:43 PM IST

Jehanabad News

- फ़ोटो Reporter

Jehanabad News: 19 दिसंबर को गोरसर, घोसी, जहानाबाद स्थित डॉ. महेंद्र प्रसाद स्मृति सामुदायिक भवन मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सिवीर का आयोजन एरिस्टो फार्मा की CSR विभाग एरिश्मा चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई, के द्वारा आयोजन किया गया. 


इस निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माननीय श्री उमेश शर्मा उर्फ़ भोला बाबू (MD Aristo Pharma) के दिशा निर्देशन मे कराया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे जनरल फिजिसयन, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ द्वारा लगभन 300 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा भी वितरण किया गया।इस सिविर मे निःशुल्क रक्त जांच एवम अन्य जांच की भी व्यवस्था की गयी थीं। 


यह जांच शिविर राहुल कुमार (CSR वरिष्ठ प्रबंधक )के निगरानी मे सफलता पूर्वक आयोजन कराया गया .इस जांच सिवीर मे एरिस्टो फार्मा के CSR विभाग से अनुराग गुंजन, कुंदन कुमार, GSSG संस्था के विकाश कुमार, राजीव कुमार के साथ क्षेत्र के प्रतिनिधि अरबिन्द कुमार एवम अनिल ज़ी उपस्थिति रही। इस स्वास्थ्य सिविर का उदेश्य लोगो मे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।