ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime: दो इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से थी दोनों की तलाश लोकसभा चुनाव में BJP के “बड़े नेता” ने की थी गद्दारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने खोला राज, पवन सिंह को पैसे देकर खड़ा कराया था Bihar Politics: पटना पहुंचते ही अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं..अब नीतीश नहीं बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 2025 में विदाई तय बिहार के इस इलाके के लिए बड़ी खबर: एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दिये पैसे, जल्द शुरू होगी उड़ान Prayagraj Mahakumbh: युवा चेतना ने प्रयागराज में बौद्धिक सत्र का किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रहे मौजूद दरभंगा में सरकारी जमीन पर कब्जा, बांस और फीता लेकर जमीन घेरने पहुंच गये लोग Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश, 10 इंच की दीवार को बदमाशों ने काटा घूसखोर हल्का कर्मचारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 60 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार BJP के मंत्री का बड़ा बयान..शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता अब खुसुरफुसुर से काम नहीं चलेगा: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ये क्या बोल गये कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी

ऑनलाइन फ्रॉड का नया जाल! गूगल पर बैंक मैनेजर का नंबर सर्च करना पड़ा भारी, खाते से उड़ गए 3 लाख रुपये

अगर आप बैंक से जुड़ी किसी जानकारी के लिए Google पर नंबर सर्च करने की आदत रखते हैं, तो यह खबर आपको सतर्क कर सकती है। 80 साल के बुजुर्ग साइबर ठगी का शिकार हो गए। महज एक गूगल सर्च के चलते 3 लाख रुपये उनके अकाउंट से उड़ा लिए गए।

Cyber Fraud Google Search

19-Feb-2025 12:53 PM

शुरुआत हुई तब, जब कर्नाटक के उडुपी जिले के ब्रह्मावर में रहने वाले एक बुजुर्ग को Canara Bank से 5 लाख रुपये निकालने थे। उन्होंने बैंक से संपर्क करने के लिए गूगल पर बैंक मैनेजर का नंबर सर्च किया। जो नंबर उन्हें सर्च रिजल्ट में मिला, उन्होंने बिना शक किए उस पर कॉल कर दिया।

फ्रॉड का पूरा प्लान

बुजुर्ग ने नंबर डायल किया, लेकिन कॉल तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया गया। कुछ देर बाद उसी नंबर से वापस कॉल आया, और सामने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताया। ठग ने बुजुर्ग का भरोसा जीतने के लिए वीडियो कॉल और हिंदी में बातचीत की। बुजुर्ग को कहा गया कि कैश निकालने की रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक दरअसल एक फर्जी वेबसाइट थी, जो Google Pay से जुड़ी हुई थी। जैसे ही बुजुर्ग ने लिंक पर क्लिक किया, कुछ ही मिनटों में उनके खाते से 3 लाख रुपये गायब हो गए।

दरअसल, ऑनलाइन ठग हर दिन नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। गूगल सर्च पर नकली हेल्पलाइन नंबर डालना अब एक आम हथकंडा बन चुका है। इसके अलावा, ठग मनोवैज्ञानिक तरीके से लोगों का विश्वास जीतने में माहिर होते जा रहे हैं – जैसे हिंदी में बात करना, वीडियो कॉल करना, और बैंकिंग प्रक्रिया को ऑफिशियल जैसा दिखाना।

इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचें?

  1. गूगल सर्च रिजल्ट पर आंख बंद करके भरोसा न करें
  2. हमेशा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ही हेल्पलाइन नंबर निकालें।
  3. गूगल सर्च में दिखने वाले किसी भी नंबर पर तुरंत भरोसा न करें।
  4. अनजान लिंक पर क्लिक न करें
  5. बैंक कभी भी SMS या WhatsApp के जरिए लिंक नहीं भेजता।
  6. स्कैमर्स फेक लिंक के जरिए बैंकिंग ऐप और अकाउंट डिटेल्स चुरा सकते हैं।
  7. कॉल करने वाले की पहचान कन्फर्म करें
  8. अगर कोई खुद को बैंक अधिकारी बताता है, तो सीधे बैंक की ब्रांच जाकर बात करें।
  9. बैंक के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर वेरिफाई करें।
  10. ठग वीडियो कॉल के जरिए भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं।
  11. किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल कभी एक्सेप्ट न करें, खासकर जब कॉल करने वाला खुद को बैंक अधिकारी बताए।