Bihar News: बिहार के इस जिले में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, भीषण आग में ₹लाखों का नुकसान

Bihar News: जंदाहा थाना क्षेत्र के गुरु चौक में कपड़ा धोने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घरेलू सिलेंडर भी चपेट में आया। फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई, लाखों का सामान नष्ट..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 08:18:13 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम गुरु चौक के पास एक कपड़ा धोने की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से शुरुआत हुई आग तेजी से फैली और पास के घर तक पहुंच गई। जिसके बाद घर में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। ब्लास्ट की आवाज दूर तक गूंजी और आग ने विकराल रूप ले लिया।


दुकानदार का पूरा सामान जलकर राख हो गया। घरेलू उपयोग की वस्तुएं, कपड़े, बर्तन और नकदी तक स्वाहा हो गई। अनुमान है कि नुकसान लाखों रुपये में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुटे और बाल्टी से पानी डालकर आग काबू करने की कोशिश की। इसी बीच फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। टीम जब तक पहुंची तब तक घर का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था।


फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दुकानदार और परिवार सुरक्षित बाहर निकल आए। जंदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच में शॉर्ट सर्किट की पुष्टि भी हुई। बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है।


इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। लोग रात भर जागकर पड़ोस की निगरानी करते रहे। दुकानदार ने कहा कि सालों की कमाई एक पल में खत्म हो गई। प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। जिला अधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने को कहा है।