1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sat, 08 Nov 2025 04:58:01 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Train Accident: बिहार के हाजीपुर जंक्शन के पास शनिवार को एक सैन्य मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह घटना हाजीपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पीछे हुई।
मालगाड़ी पटोरी की तरफ से हाजीपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी उसके दो खाली डिब्बे बेपटरी हो गए और दूसरे ट्रैक पर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। सोनपुर से दुर्घटना राहत यान (ART) भी घटनास्थल पर भेजा गया।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। बेपटरी हुए डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।