बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना, डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द बिहार-झारखंड बॉर्डर के कई गांव में हाथियों का आतंक: 22 हाथियों के झुंड ने पहुंचाया फसलों को भारी नुकसान Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट 200 रुपये देकर पप्पू यादव ने बच्चे से लगवाये नारे, मासूम बोला-पप्पू सर जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद Bihar News: बिहार के हजारों शिक्षकों को नए साल से पहले सरकार का गिफ्ट, होने जा रहा यह बड़ा काम 23 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, रेलवे ने जारी किया पूरा रूट और टाइमिंग सरकार बनने के बाद 25 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना Bihar News: बिहार में 'कैरावैन' से करिए सैर....एक सितारा होटल जैसी मिलेगी सुविधा, 75 KM के लिए लगेंगे इतने हजार रू,जानें.... मिथिला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में हंगामा: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Mar 2025 05:07:33 PM IST
शिवहर हादसा - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News : होली का त्योहार जहां रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है, वहीं शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव में यह पर्व एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। शुक्रवार दोपहर बागमती नदी में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे का नाम साजन कुमार था, जो स्थानीय निवासी शंभू सहनी का पुत्र था। साजन होली के रंगों में सराबोर होकर अपने दोस्तों के साथ बागमती नदी में नहाने गया था। होली की मस्ती के बाद नदी में स्नान करने का विचार बच्चों को रोमांचक लगा, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। नहाते वक्त साजन गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और गांव वाले तुरंत नदी की ओर दौड़े।
स्थानीय लोगों ने नदी में उतरकर साजन को बचाने की भरपूर कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद बच्चे का शव नदी से निकाला गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। साजन के माता-पिता और रिश्तेदारों का रोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।
होली का दिन, जो बच्चों के लिए हंसी-खेल और उत्साह का मौका होता है, साजन के परिवार के लिए जीवन भर का दर्द बन गया। गांव में जहां कुछ घंटे पहले तक ढोल-नगाड़ों की आवाज और रंगों की बौछार थी, वहां अब सन्नाटा और आंसुओं का माहौल है। परिजनों का कहना है कि साजन बेहद चंचल और खुशमिजाज बच्चा था, और उसकी मौत ने उनके जीवन से खुशियां छीन लीं।
यह घटना एक बार फिर नदियों और तालाबों में नहाने के खतरों को उजागर करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे अक्सर बिना किसी सुरक्षा के पानी में उतर जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दुखद घटनाएं सामने आती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि माता-पिता को बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और उन्हें गहरे पानी से दूर रखने की सलाह देनी चाहिए।
बताते चलें कि तरियानी थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इसे एक हादसा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।