ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: गांजा पीने के विवाद में चाय दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में हड़कंप होली पर मातम: बहन के ससुराल से घर लौट रहे भाई की दर्दनाक मौत BIHAR NEWS : होली के दिन मातम का माहौल, एक साथ उठी 4 अर्थी; गांव में पसरा सन्नाटा Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार में होली और जुमे पर वोट की राजनीति, लेकिन सियासतदानों की दाल न गली Bihar Teacher News : उर्दू प्रार्थना को लेकर जमकर हुआ विवाद, अब प्रिसिंपल और शिक्षक हुए सस्पेंड Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत Mathura vrindaban holi 2025: वृंदावन में विधवाओं की ऐतिहासिक होली... 2000 विधवाएं बनाएंगी विश्व रिकॉर्ड UP Police: 27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना सके ये पुलिसकर्मी, सुनिए पुलिसवालों का दर्द ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा Holi 2025: होली के दौरान आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी, त्वचा संबंधी परेशानी से इस तरह करें बचाव

Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत

Bihar News : इस घटना में बाद इलाके के लोग सदमें में हैं, होली की तमाम खुशियां इस खबर के बाद कहीं गायब सी हो गई हैं और सभी शोक में डूब चुके हैं।

Bihar News

14-Mar-2025 05:07 PM

Bihar News : होली का त्योहार जहां रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है, वहीं शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव में यह पर्व एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। शुक्रवार दोपहर बागमती नदी में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे का नाम साजन कुमार था, जो स्थानीय निवासी शंभू सहनी का पुत्र था। साजन होली के रंगों में सराबोर होकर अपने दोस्तों के साथ बागमती नदी में नहाने गया था। होली की मस्ती के बाद नदी में स्नान करने का विचार बच्चों को रोमांचक लगा, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। नहाते वक्त साजन गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और गांव वाले तुरंत नदी की ओर दौड़े।


स्थानीय लोगों ने नदी में उतरकर साजन को बचाने की भरपूर कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद बच्चे का शव नदी से निकाला गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। साजन के माता-पिता और रिश्तेदारों का रोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।


होली का दिन, जो बच्चों के लिए हंसी-खेल और उत्साह का मौका होता है, साजन के परिवार के लिए जीवन भर का दर्द बन गया। गांव में जहां कुछ घंटे पहले तक ढोल-नगाड़ों की आवाज और रंगों की बौछार थी, वहां अब सन्नाटा और आंसुओं का माहौल है। परिजनों का कहना है कि साजन बेहद चंचल और खुशमिजाज बच्चा था, और उसकी मौत ने उनके जीवन से खुशियां छीन लीं।


यह घटना एक बार फिर नदियों और तालाबों में नहाने के खतरों को उजागर करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे अक्सर बिना किसी सुरक्षा के पानी में उतर जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दुखद घटनाएं सामने आती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि माता-पिता को बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और उन्हें गहरे पानी से दूर रखने की सलाह देनी चाहिए।


बताते चलें कि तरियानी थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इसे एक हादसा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।