ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politcis: पारस के चंडाल कहने पर पहली बार बोले चिराग,कहा - उनकी गाली भी आशीर्वाद, जीत की बधाई पर भी कह दी बड़ी बात Bihar Congress : बिहार चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में भूचाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा; कांग्रेस कार्यालय पर धरना Nitish Kumar Cabinet : मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर सीएम आवास में बड़ी बैठक खत्म, कभी भी जारी हो सकती है लिस्ट Road Accident: तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराया, मासूम बच्ची की मौत; कई घायल Bihar Politics : मंत्रिमंडल गठन के बाद अब विभाग बंटवारे पर अटकी निगाहें, इस मंत्रालय के ‘अपशकुन’ की चर्चा फिर तेज ED raid : ईडी का बड़ा अभियान: झारखंड और बंगाल में कोयला माफिया नेटवर्क पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 40 से अधिक ठिकानों पर छापे Bihar Politcis: नीतिश कैबिनेट में कौन हैं कितने पढ़े-लिखें, इनके पास हैं सबसे अधिक डिग्रीयां? Bihar News: भागलपुर में अगुवानी गंगा पुल और विक्रमशीला सेतु के पास नया ब्रिज कब होगा चालू? जानिए पूरी डिटेल Motihari murder case : मोतिहारी में गोलियों की तड़तड़ाहट: VIP प्रखंड अध्यक्ष की चार गोली मारकर हत्या NDA Bihar government : मंत्रिमंडल के नंबर गेम में BJP आगे, क्या हैवीवेट मंत्रालयों में भी नीतीश पर रहेंगे भारी या लग सकता है होल्ड

Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत

Bihar News : इस घटना में बाद इलाके के लोग सदमें में हैं, होली की तमाम खुशियां इस खबर के बाद कहीं गायब सी हो गई हैं और सभी शोक में डूब चुके हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Mar 2025 05:07:33 PM IST

Bihar News

शिवहर हादसा - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News : होली का त्योहार जहां रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है, वहीं शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव में यह पर्व एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। शुक्रवार दोपहर बागमती नदी में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे का नाम साजन कुमार था, जो स्थानीय निवासी शंभू सहनी का पुत्र था। साजन होली के रंगों में सराबोर होकर अपने दोस्तों के साथ बागमती नदी में नहाने गया था। होली की मस्ती के बाद नदी में स्नान करने का विचार बच्चों को रोमांचक लगा, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। नहाते वक्त साजन गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और गांव वाले तुरंत नदी की ओर दौड़े।


स्थानीय लोगों ने नदी में उतरकर साजन को बचाने की भरपूर कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद बच्चे का शव नदी से निकाला गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। साजन के माता-पिता और रिश्तेदारों का रोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।


होली का दिन, जो बच्चों के लिए हंसी-खेल और उत्साह का मौका होता है, साजन के परिवार के लिए जीवन भर का दर्द बन गया। गांव में जहां कुछ घंटे पहले तक ढोल-नगाड़ों की आवाज और रंगों की बौछार थी, वहां अब सन्नाटा और आंसुओं का माहौल है। परिजनों का कहना है कि साजन बेहद चंचल और खुशमिजाज बच्चा था, और उसकी मौत ने उनके जीवन से खुशियां छीन लीं।


यह घटना एक बार फिर नदियों और तालाबों में नहाने के खतरों को उजागर करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे अक्सर बिना किसी सुरक्षा के पानी में उतर जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दुखद घटनाएं सामने आती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि माता-पिता को बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और उन्हें गहरे पानी से दूर रखने की सलाह देनी चाहिए।


बताते चलें कि तरियानी थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इसे एक हादसा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।