Bihar Election 2025: कुछ ने मैदान छोड़ा, तो कुछ ने बढ़ाई सियासी गर्मी; पहले चरण के अखाड़े में 121 सीटों पर इतने उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Tue, 12 Aug 2025 02:31:51 PM IST
अंधविश्वास का खेल - फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर सदर अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामनें आई है, जहां सदर अस्पताल परिसर में घंटों अंधविश्वास का खेल चलता रहा। एक 15 वर्षीय किशोर की सांप काटने से मौत के बाद परिजन और पुलिस के द्वारा मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन सदर अस्पताल में हेलमेट पहनकर एक भगत पहुंच कर मृत किशोर को जिंदा करने का दावा करने लगा।
जिसके बाद भगत मृतक किशोर के शव के सामनें घंटों तंत्र-मंत्र पढ़कर झाड़ फुंक करने लगा। इतना ही नहीं गमछा का कोड़ा बनाकर मृत किशोर के शरीर पर चलाता रहा। घंटों तंत्र मंत्र के बाद भी किशोर जिंदा नहीं हुआ। भगत अखिलेश कुमार राय कभी बच्चे की छाती पर हाथ रखकर उसके धड़कन को महसूस करता, तो कभी उसकी नब्ज टटोलता। इस दौरान उसका एक साथी लगातार मृतक झामन के पैरों के तलवे की मालिश करता रहा। वहीं इस नजारे को देखने के लिए पोस्टमार्टम में आए दर्जनों लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी।
किशोर के जिंदा होने का सपना देखकर परिजन शव पर टकटकी लगाए बैठे रहे लेकिन लाख जतन के बाबजूद किशोर जिंदा नहीं हुआ। आखिर में करीब 30 मिनट बाद जब झामन ठीक नहीं हुआ तब तांत्रिक अखिलेश कुमार ने बच्चे के परिजन और भीड़ के सामने हाथ जोड़ कर माफ़ी मांग ली। भगत का कहना है कि बच्चे की मौत को कई घंटे बीत चुके है। उसे स्लाइन चढ़ाया गया था। अगर स्लाइन नहीं चढ़ाया गया होता, तो उसकी जान बचा लेता।
मृत किशोर की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजा जान के रहने वाले रंजीत पासवान के 15 वर्षीय पुत्र झामन कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता गांव में ही मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार के रात्रि सोए अवस्था में झामन को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए दलसिंहसराय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बच्चे की मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मृत किशोर के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। सदर अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर पी डी शर्मा का इस संबंध में बताना है कि जिसकी मौत हो चुकी हो, उसे जिंदा करना संभव नहीं है। बड़ा सवाल है कि अस्पताल परिसर में तंत्र मंत्र की अनुमति किसने दी। पोस्टमार्टम के बाहर घंटे तंत्र-मंत्र का खेल चलता रहा लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी।