ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: कुछ ने मैदान छोड़ा, तो कुछ ने बढ़ाई सियासी गर्मी; पहले चरण के अखाड़े में 121 सीटों पर इतने उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

Bihar News: कोर्ट में कैदी ने हथकड़ी खोलकर दिया चकमा, कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खतरनाक कैदी पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 09:44:10 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खतरनाक कैदी पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे कुछ किलोमीटर की दूरी पर दौड़कर पकड़ लिया, लेकिन इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


दरअसल, फरार हुए कैदी की पहचान अभिषेक कुमार, निवासी अहिलवारा गांव, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है। यह वही अभिषेक है जिसे बुधवार की रात चकमेहसी थाना पुलिस और जिला खुफिया इकाई (DIU) की संयुक्त टीम ने तारा चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा था। गिरफ्तारी के वक्त उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। बाद में उसकी तलाशी के दौरान एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए थे।


गुरुवार को अभिषेक को न्यायालय में पेशी के लिए समस्तीपुर कोर्ट लाया गया था। इसी दौरान उसने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए हथकड़ी खोल ली और वहां से भाग निकला। जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, वह तेज़ी से भीड़ में गायब हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल रेड अलर्ट जारी किया गया।


पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे रेलवे कॉलोनी रोड नंबर-0 के पास, जदयू जिला कार्यालय के समीप धर दबोचा। इस दौरान पुलिस की साख बच गई, लेकिन सवाल यह है कि एक कैदी अदालत परिसर जैसी उच्च सुरक्षा वाली जगह से कैसे फरार हो गया।


बिहार में यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल के वर्षों में कई बार देखा गया है कि कोर्ट परिसर और थाना अभिरक्षा से अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं। उदाहरण के लिए, मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर से पहले भी कई अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग चुके हैं। इनमें से एक को तो हाल ही में वैशाली पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर किया, जबकि अन्य अब भी फरार चल रहे हैं।